एबीवीपी के नागपुर अधिवेशन में ऑनलाइन शामिल हुए डीयू, जेएनयू के छात्र


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छियासठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का नागपुर में उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया। कोरोनावायरस के संक्रमण की परिस्थितियों में इस वर्ष अधिवेशन में अभाविप की विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।

दिल्ली में 22 स्थानों पर हो रहे इस कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीयू, जेएनयू सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र भाग ले रहे हैं। जबकि देशभर में 4000 स्थानों पर हो रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा स्क्रीनिंग में लगभग डेढ़ लाख की संख्या में छात्र, प्रोफेसर तथा सामाजिक कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।

दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहे अधिवेशन कार्यक्रमों का उद्घाटन अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रोफेसरों आदि गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया। प्रमुख रूप से डीयू के शहीद राजगुरु सिंह कॉलेज की प्राचार्या पायल मग्गो, पूर्व डूसू अध्यक्ष विकास दहिया, पूर्व जेएनयूएसयू उपाध्यक्ष गोविंद मिश्र उपस्थित रहे।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिषेक टंडन ने कहा, “हमने अधिवेशन के जरिए प्रत्येक वर्ष होने वाले संवाद को इस वर्ष भी तकनीकी माध्यम से जारी रखा है। अधिवेशन में दिल्ली से सैकड़ों छात्रों ने आभासी माध्यमों से सहभागिता कर शिक्षा, वर्तमान की परिस्थितियों पर सार्थक संवाद किया। वर्तमान समय में मुख्यतया कोरोनावायरस सहित विभिन्न कारणों से नई परिस्थितियों का उदय हुआ है, शिक्षा का पूरा क्षेत्र कई महीनों से ऑनलाइन माध्यमों से संचालित हो रहा है। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र का अग्रणी छात्र संगठन होने के नाते हमने नए अवसरों तथा परिस्थितियों के बारे में सार्थक संवाद किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पारम्परिक तथा आधुनिक ज्ञान के समन्वय से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली, हम आशा करते हैं कि शिक्षा क्षेत्र में बदली परिस्थितियों में स्वयं को व्यवस्थित कर वर्तमान पीढ़ी देश को आगे ले जाएगी।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कृपया मुझसे जुड़े