
कनाडा के मशहूर अरबपति प्रेम वत्स की कंपनी फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 के पूर्व शेरपा अमिताभ कांत को अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस नियुक्ति की जानकारी दी।
फेयरफैक्स ने कहा कि अमिताभ कांत की आर्थिक वृद्धि, नवाचार और सतत विकास में विशेषज्ञता से कंपनी को विशेषकर भारत में अपने दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण को मजबूती देने में मदद मिलेगी। कंपनी की योजना है कि भारत में अपने कारोबारी विस्तार और निवेश रणनीतियों में कांत की विशेषज्ञ सलाह से अधिक प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।
कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम वत्स ने इस अवसर पर कहा, “हम अमिताभ का हमारे फेयरफैक्स परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि कांत की प्रशासनिक समझ और अनुभव से फेयरफैक्स को भारत में रणनीतिक बढ़त मिलेगी।
अमिताभ कांत 1980 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में भारत का जी-20 शेरपा नियुक्त किया गया था। अपने 45 वर्षों के लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने कई अहम पदों पर कार्य किया है, जिसमें नीति आयोग के सीईओ के रूप में उनका कार्यकाल खास तौर पर उल्लेखनीय रहा।
फेयरफैक्स एक होल्डिंग कंपनी है, जो अपनी अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से मुख्य रूप से संपत्ति और दुर्घटना बीमा, पुनर्बीमा तथा निवेश प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्यरत है। भारत में कंपनी का निवेश पोर्टफोलियो कई क्षेत्रों में फैला हुआ है और वह यहां अपने व्यापार का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है।
अमिताभ कांत की यह नियुक्ति भारत में फेयरफैक्स के कारोबारी हितों को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।