
उत्तराखंड में पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और धनबल के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रदेश के सभी 12 जिलों में विशेष टास्क फोर्स का गठन कर अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसका मकसद चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाए रखना है।
12 जिलों में विशेष टीमें और चेक पोस्ट तैनात
संयुक्त आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) केके कांडपाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर हाल ही में भर्ती हुए 90 आबकारी सिपाहियों को विशेष टीमों में शामिल किया गया है। ये टीमें सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर बाहर से आने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोक रही हैं। जिला आबकारी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।
कांडपाल के मुताबिक, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही विभागीय टीमें तुरंत कार्रवाई कर रही हैं। सीमावर्ती इलाकों में नियमित चेकिंग से अब तक बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता भी मिली है।
प्रत्याशियों के गलत मंसूबों पर नजर
राज्य में पंचायत चुनावों के दौरान धनबल और शराब के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश पहले भी सामने आती रही है। इस बार भी कुछ प्रत्याशियों द्वारा अनुचित तरीके अपनाने की सूचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है ताकि कोई भी प्रत्याशी शराब बांटकर वोटरों को बहकाने में सफल न हो सके।
विभाग की टीमें गांव-गांव में सतर्कता बरत रही हैं और अवैध गोदामों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी विभाग को हर संभव सहयोग दे रहा है।
आमजन से भी की गई सहयोग की अपील
आबकारी विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब के वितरण या संग्रहण की सूचना मिले तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या विभागीय अधिकारियों को सूचित करें। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव बिना किसी दबाव और प्रलोभन के पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान मतदान संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगा ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर किसी तरह का दाग न लगे।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



