
भारत के प्रमुख उद्योगपति और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (USISPF) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। यह जिम्मेदारी भारतीय उद्योग जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक रिश्तों को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यकारी समिति के सदस्य के तौर पर देंगे योगदान
यूएसआईएसपीएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुमार मंगलम बिड़ला को केवल बोर्ड में ही नहीं, बल्कि इसकी कार्यकारी समिति का भी सदस्य बनाया गया है। बिड़ला ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यूएसआईएसपीएफ की कार्यकारी समिति में शामिल होना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों की बात है। बहुत कम समय में इस मंच ने अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक व आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इसके प्रयासों से दोनों देशों के बीच सहयोग, संवाद और विश्वास को जो मजबूती मिली है, उसने वास्तव में बड़ा बदलाव लाया है।”
अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय ग्रीनफील्ड निवेशक है आदित्य बिड़ला समूह
उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय ग्रीनफील्ड निवेशक माना जाता है। अब तक समूह ने अमेरिका में 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है। समूह के धातु, कार्बन ब्लैक और रसायन व्यवसाय अमेरिका के 15 राज्यों में फैले हुए हैं। यह भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में समूह की मजबूत भूमिका को दर्शाता है।

यूएसआईएसपीएफ चेयरमैन ने जताया भरोसा
यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन और जेसी2 वेंचर्स के संस्थापक एवं सीईओ जॉन चैम्बर्स ने कहा कि कुमार मंगलम बिड़ला के बोर्ड में आने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा, “बिड़ला के कार्यकारी समिति में शामिल होने से मंच को नए क्षितिज मिलेंगे और हम भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए काम जारी रखेंगे।”
भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत करने में निभाएगा अहम रोल
यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी और गैर-पक्षपाती संगठन है, जिसका उद्देश्य अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक एवं रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके सदस्य वैश्विक कंपनियों के समूह हैं, जिनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 10,000 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है। संगठन के कार्यालय वाशिंगटन डी.सी. और नई दिल्ली में हैं।
कुमार मंगलम बिड़ला की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्ते और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे और दोनों देशों के उद्यमियों को इससे लाभ मिलेगा।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



