
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के 18 वर्ष के युवा भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा योजना) के तहत ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन प्राप्त कर सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल 21 से 40 वर्ष के आयु वर्ग को मिलती थी।
18 वर्ष के युवाओं को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि इंटरमीडिएट पास युवाओं को भी कम उम्र में स्वरोजगार से जोड़ा जाए। इसी सोच के तहत योजना में आयु सीमा को 21 से घटाकर 18 वर्ष करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस पहल से सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में 10 लाख से अधिक छोटे उद्योग स्थापित किए जाएं, जिससे न केवल बेरोजगारी में कमी आए बल्कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी गति पकड़ें।
ऑनलाइन आवेदन और अनिवार्य ट्रेनिंग की व्यवस्था
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा msme.up.gov.in या cmyuva.iid.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब योजना के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण को फिर से अनिवार्य किया गया है। हालांकि युवाओं की सुविधा के लिए ट्रेनिंग ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे घर बैठे कौशल प्राप्त कर सकें और व्यावसायिक तैयारी कर सकें।
नए क्षेत्रों में मिल रहा बढ़िया रुझान
इस योजना के अंतर्गत युवा कई आधुनिक और रचनात्मक व्यवसायों में आगे आ रहे हैं। इन व्यवसायों में शामिल हैं:
- इंटीरियर डिज़ाइनिंग
- मैन्युफैक्चरिंग
- टैटू स्टूडियो
- लॉन्ड्री सर्विस
- डिजिटल मार्केटिंग
- मिनरल वाटर प्लांट
- सोलर पैनल इंस्टॉलेशन
सरकार की मंशा है कि युवा पारंपरिक नौकरियों की तलाश से आगे बढ़कर उद्यमिता की ओर अग्रसर हों।
अब तक के परिणाम और आंकड़े
सीएम युवा योजना के तहत अब तक प्रदेश में 53,000 से अधिक युवाओं के ऋण आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 40,000 से अधिक को ऋण वितरित भी किया जा चुका है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि योजना को युवाओं में अच्छी स्वीकृति मिल रही है और इसका असर जमीन पर दिखने लगा है।
युवाओं को सशक्त करने की दिशा में प्रभावी पहल
उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करती है, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। आयु सीमा घटाने और ऑनलाइन ट्रेनिंग जैसी सुविधाओं से यह योजना और अधिक समावेशी और सुलभ बन गई है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



