
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत की। यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम रहा, बल्कि विकास की दिशा में एक बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है।
नीतीश कुमार ने जताया आभार, बताया बिहार के लिए बड़ा दिन
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आभार जताते हुए कहा कि बिहार को नित नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा।”
‘बिहार को विकास की गति मिलेगी’ – सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा,
“बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है। आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी।”
उन्होंने पीएम मोदी की इस पहल को राज्य के हित में ऐतिहासिक बताते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया और कहा कि यह पहल “बिहार को नई ऊर्जा और अवसर” प्रदान करेगी।
मोदी ने भी किया पोस्ट, बताया दिन को ऐतिहासिक
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा,
“बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।”
मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब
मोदी की जनसभा महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित की गई थी, जहां 20 से अधिक विधानसभाओं से लाखों लोग जुटे। भीड़ का उत्साह बता रहा था कि बिहार की जनता विकास को लेकर कितनी उम्मीदें रखती है।
विकसित बिहार की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझा मौजूदगी में बिहार को मिली ये सौगातें राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विकास को नई दिशा देंगी। 7200 करोड़ की योजनाएं और चार नई ट्रेनों की शुरुआत इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार अब केवल पिछड़ेपन की पहचान नहीं, बल्कि तेज विकास की मिसाल बनने की ओर अग्रसर है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



