
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक दिवसीय काशी दौरा आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित है। इस दौरान वह लगभग तीन घंटे तक काशी में रहेंगे। दौरे की आधिकारिक रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन और भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट से शुरू होगा कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे सारनाथ जाएंगे, जहां सोवा रिप्पा मेडिकल एवं चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही परिसर में स्थित सोवा रिप्पा लाइब्रेरी का भी निरीक्षण करेंगे।
सेवापुरी में करेंगे जनसभा, देंगे विकास योजनाओं की सौगात
सारनाथ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली पहुंचेगा। यहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वह हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
जनसभा स्थल पर तेजी से हो रहा काम
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए स्थल चयनित कर लिया गया है। जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मैदान समतल करने का कार्य तेजी से जारी है। रविवार को भाजपा नेताओं ने स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
जनसभा स्थल निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी अश्विनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, प्रदीप अग्रहरि, डॉ. सुजीत सिंह और हर्षवर्धन सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
भाजपा ने कहा– हर बार की तरह इस बार भी विकास की सौगात लेकर आएंगे मोदी
भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार की तरह इस बार भी अपने संसदीय क्षेत्र को विकास की नई सौगात देंगे। उनका दौरा क्षेत्रीय जनता के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं लेकर आएगा।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



