
ओडिशा के संबलपुर जिले में सड़क दुर्घटना में एक मासूम छात्र की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है। मृतक की पहचान दीपु यादव के रूप में हुई है, जो एक प्राथमिक विद्यालय का छात्र था। सोमवार को हुए इस हादसे में दीपु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ओडिशा की ओर से जारी बयान में कहा गया, “संबलपुर जिले के बुढ़ाराजा हाई स्कूल के छात्र दीपु यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर से मुख्यमंत्री गहरे दुखी हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और सहयोग मुहैया कराया जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात व्यवस्था में सुधार आवश्यक है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और मांग
दुर्घटना के बाद संबलपुर के स्थानीय लोगों ने शोक जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि जिस स्थल पर हादसा हुआ, वहां यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। लोगों का कहना है कि सड़क पर पर्याप्त संकेतक और स्पीड कंट्रोल उपाय न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
बरगढ़ में अलग घटना, 13 वर्षीय किशोरी की मौत
इसी बीच, ओडिशा के बरगढ़ जिले के फिरींगीमाला गांव में सोमवार को एक अलग घटना में 13 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, लड़की को सुबह उसके चाचा के घर के पास एक खेत में आधी जली हुई अवस्था में देखा गया। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे संबलपुर के वीएसएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बरगढ़ जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अबिलाश जी. ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल है।
दोनों घटनाओं से गमगीन माहौल
संबलपुर और बरगढ़ की इन दोनों घटनाओं ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक ओर सड़क हादसे में मासूम की मौत ने प्रशासन को सड़क सुरक्षा उपायों पर फिर से सोचने को मजबूर किया है, वहीं दूसरी ओर नाबालिग की कथित आत्महत्या ने समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



