
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ। इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात काबू में किए और मतदान पुनः शुरू कराया।
सुबह से गहमागहमी, फिर मारपीट और फायरिंग
गुरुवार सुबह से ही ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच माहौल गरमाया हुआ था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों के साथ मारपीट में बदल गई। इसी दौरान छह राउंड तक गोली चलने की आवाज से ब्लॉक मुख्यालय दहल उठा। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

एक युवक घायल, महिला सदस्य गिरी जमीन पर
फायरिंग में छड़ा गांव निवासी एक युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि अफरा-तफरी के बीच एक क्षेत्र पंचायत सदस्य जमीन पर गिर पड़ीं। घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने संभाले हालात, मतदान जारी
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तीन राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की निगरानी में मतदान जारी है।
अब तक 17 सदस्यों ने डाले वोट
कुल 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 17 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। प्रशासन का कहना है कि बाकी मतदान शांति से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



