
केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया इकाई द्वारा एक विवादास्पद पोस्ट को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्ट में बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया था, जिसकी चौतरफा आलोचना के बाद पार्टी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है। खबरों के अनुसार, इस पूरे विवाद के बाद केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख वीटी बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
क्या था पोस्ट में?
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस की केरल इकाई के आधिकारिक ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई। यह पोस्ट हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% करने और सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने के फैसले के संदर्भ में थी।
पोस्ट में लिखा था, “बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं। इसे अब पाप नहीं माना जा सकता।”
इस पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और कांग्रेस के सहयोगी दल आरजेडी (RJD) ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई। बिहार देश के प्रमुख बीड़ी उत्पादन केंद्रों में से एक है, जहाँ इस उद्योग में लगभग 70 लाख लोग काम करते हैं। आलोचकों ने इस टिप्पणी को बिहार और वहाँ के लोगों के लिए अपमानजनक बताया।
कांग्रेस ने मांगी माफी, मानी अपनी गलती
विवाद बढ़ने के बाद, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने स्वीकार किया कि यह एक “गलती और सावधानी की कमी” थी। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “यह पोस्ट हटा दी गई है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों – सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और इसे चलाने वाले व्यक्ति – ने इसे वापस ले लिया है और माफ़ी मांगी है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती।”
इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर वीटी बलराम के इस्तीफे की खबर आई है, जिसे इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी के रूप में देखा जा रहा है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



