
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एनडीए के उम्मीदवार सौपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी दोनों ही सांसदों का समर्थन जुटाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान होगा।
प्रचार का अंतिम दौर में
दोनों ही उम्मीदवारों ने प्रचार के अंतिम चरण में न केवल अपने-अपने खेमों के सांसदों से संपर्क साधा, बल्कि दूसरी पार्टियों तक भी पहुंच बनाने की कोशिश की। विपक्षी खेमे का दावा है कि उन्हें अपेक्षा से अधिक वोट मिल सकते हैं, जबकि एनडीए अपने सांसदों के साथ-साथ सहयोगी दलों के समर्थन पर भरोसा जता रहा है।
ओवैसी का मिल गया समर्थन
इस बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। ओवैसी ने कहा कि जस्टिस रेड्डी हैदराबाद से हैं और एक सम्मानित न्यायविद हैं। भले ही एआईएमआईएम के पास लोकसभा में सिर्फ एक सांसद है, लेकिन इस समर्थन से राजनीतिक समीकरणों पर असर पड़ सकता है। ओवैसी के इस कदम से बीआरएस और आंध्र प्रदेश की कुछ क्षेत्रीय पार्टियों पर दबाव बढ़ गया है, जिन्होंने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।
क्षेत्रीय दलों से लगा रहे हैं उम्मीद
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस पहले ही एनडीए उम्मीदवार सौपी राधाकृष्णन के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन बीआरएस की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। राजनीतिक हलकों का मानना है कि ओवैसी के बयान के बाद बीआरएस पर विपक्ष के पक्ष में खड़े होने का दबाव बढ़ सकता है।

रेड्डी की सभी दलों से अपील
विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर सांसदों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा, “सांसद पार्टी हित से ऊपर उठकर देशहित को ध्यान में रखते हुए वोट करें। यह चुनाव सिर्फ पद के लिए नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए है।” रेड्डी ने कहा कि यह समय है जब सांसद व्यक्तिगत और दलगत राजनीति से आगे बढ़कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
मुकाबला रोचक होने के आसार
विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही एनडीए के पास संख्यात्मक बढ़त है, लेकिन विपक्षी खेमे को मिल रहे अप्रत्याशित समर्थन ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। अब नजर इस पर है कि जिन दलों ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, वे मतदान के दिन किस ओर झुकते हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



