
पश्चिम बंगाल की राजनीति से उठी एक बयानबाजी अब राष्ट्रीय स्तर पर गरमा गई है। टीएमसी विधायक अब्दुर रहीम बख्शी द्वारा भाजपा नेता को कथित धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा पलटवार किया है और इसे “कायरता” करार दिया है। शर्मा ने कहा कि राष्ट्रवाद की आवाज को दबाने की कोशिश करने वाले एक दिन खुद उसी आग में जल जाएंगे, जिसे वे फैलाते हैं।
विजय शर्मा का तीखा पलटवार
मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “प्रवासी मजदूरों को घुसपैठ कहना गलत है। अगर पश्चिम बंगाल का कोई व्यक्ति किसी दूसरे प्रदेश में रह रहा है तो यह विषय ही नहीं है। लेकिन बांग्लादेश से आने वालों को हटाना ही होगा। यह राष्ट्रहित का सवाल है।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं का राष्ट्रवाद स्पष्ट है। “वे नहीं चाहते कि डेमोग्राफी बदल जाए। वे चाहते हैं कि समाज मजबूत हो। जो लोग राष्ट्रहित की बात कर रहे हैं, उन्हें धमकी देना कायरता है। अपनी सरकार बनाकर जो लोग हिंसा फैला रहे हैं, यह हिंसा ही एक दिन उनके लिए काल का ग्रास बनेगी।”
राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल
विजय शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यात्रा निकालने वाले हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ‘वोट चोरी’ का मतलब क्या है?”
उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मतदाता सूची से नाम गायब हैं और बिहार में गड़बड़ी है। इस पर कटाक्ष करते हुए शर्मा बोले, “जब गहन पुनरीक्षण हो रहा है तो इसका विरोध क्यों? दोनों बातों में विरोधाभास है। जनता को यह साफ-साफ बताना चाहिए कि आंदोलन किस बात का है। गुमराह करना बंद करें।”
जनता को सच्चाई बताने की नसीहत
गृहमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता को पहले सच्चाई पता होनी चाहिए। “अगर आप आंदोलन कर रहे हैं तो जनता को यह बताना जरूरी है कि किस बात के लिए कर रहे हैं। जनता को भ्रमित करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर भरोसा
इस दौरान विजय शर्मा ने मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए के उम्मीदवार ही विजयी होंगे। शर्मा ने कहा, “संसद में उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है, हमारे एनडीए के प्रत्याशी जीतकर आएंगे।”
सियासी संग्राम तेज
टीएमसी विधायक की धमकी से शुरू हुआ विवाद अब भाजपा और कांग्रेस पर केंद्रित हो गया है। एक ओर जहां भाजपा इसे राष्ट्रवाद से जोड़कर विपक्ष को घेर रही है, वहीं कांग्रेस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में है। ऐसे में यह मुद्दा केवल पश्चिम बंगाल या छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में बहस का बड़ा विषय बन गया है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



