
भाजपा विधायक राम कदम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भाजपा और आरएसएस ओबीसी, दलित और आदिवासियों का उत्थान नहीं चाहती हैं। राम कदम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद वह भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी समुदाय से आते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल को इतिहास के पन्ने खंगालने की जरूरत है।
राम कदम ने बातचीत में कहा कि भाजपा पहली ऐसी पार्टी है, जिसने पिछले 11 सालों से एक ओबीसी पृष्ठभूमि के प्रधानमंत्री को देश का नेतृत्व सौंपा है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार एक प्रमुख ओबीसी नेता प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, जिसने वैश्विक स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है, और यह ओबीसी समुदाय के लिए गर्व की बात है।
‘राहुल कभी-कभी आधी नींद में बयान देते हैं’
राम कदम ने राहुल गांधी के बयान को बचकाना बताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कभी-कभी आधी नींद में बयान देते हैं। शायद वे भूल गए कि प्रधानमंत्री ओबीसी समुदाय से हैं।” राम कदम ने भाजपा के समावेशी रुख को और पुष्ट करते हुए कहा, “देश जानता है कि हमने किस जाति को सम्मान दिया है। भाजपा की सरकार ने अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया। राहुल गांधी को इतिहास के पन्ने खंगालने की जरूरत है।”
हार स्वीकार करने का साहस नहीं
राम कदम ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और जब वे चुनाव हार जाते हैं, तो उनमें हार को स्वीकार करने का साहस भी होना चाहिए। उन्होंने कहा, “छोटी सोच से कोई बड़ा नहीं बनता। हमेशा चुनाव आयोग, मतदान या वोट चोरी का दोष देना ठीक नहीं है।”
हाल के उपराष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए राम कदम ने कहा, “हाल के उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या हुआ? कुछ विपक्षी वोट उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को गए, अब वे किसे दोष देंगे? हमेशा एक ही बात के रोने को लोग स्वीकार नहीं करेंगे।” उन्होंने राहुल गांधी को “पार्ट टाइम नेता” बताते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।

संजय राउत पर तंज: ‘नेपाल जैसे दंगों के सपने न देखें’
राम कदम ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत के बयानों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “संजय राउत किस तरह के सपने देख रहे हैं? क्या वे देश में नेपाल जैसे दंगे और आगजनी के सपने देख रहे हैं, जहां वे रहते हैं?” उन्होंने संजय राउत को नसीहत दी कि अगर सपने देखने हैं, तो भारत के वैश्विक स्तर पर उभरने के सपने देखें।
राम कदम ने आरोप लगाया कि उद्धव गुट और कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयान पाकिस्तान जैसे शत्रु देशों में आतंकवादियों को ताली बजाने पर मजबूर करते हैं। उन्होंने कहा, “जब तक पीएम मोदी हैं, तब तक संजय राउत, उद्धव गुट या कांग्रेस के दंगे और आगजनी के सपने पूरे नहीं होंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से प्रगति कर रहा है।”
मोहन भागवत को जन्मदिन की बधाई
राम कदम ने अपनी बात का अंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए किया। उन्होंने कहा, “आज मोहन भागवत का जन्मदिन है। भगवान उन्हें लंबी आयु प्रदान करें। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया है। उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।”

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



