
दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘वोट चोरी’, संविधान और अदाणी-अंबानी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ पकड़ी है, तब से देशभर के भाजपा कार्यकर्ता ‘डिस्टर्ब’ हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की जनता से वोट चोरी करना ‘धर्म के खिलाफ’ है। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा और कहा, “वह कहां गईं, मैदान से भाग गईं। इसलिए भाजपा को सिर्फ कांग्रेस रोक सकती है।”
वोट चोरी का आरोप: ‘भाजपा कार्यकर्ता डिस्टर्ब’
बुधवार को हरचंदपुर के बटोही रिसॉर्ट में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता, मगर चार महीने बाद हम साफ हो गए।” उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद इलेक्शन सिस्टम में करीब एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए हैं।
राहुल ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में उनके वोटों पर कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन भाजपा के वोट बढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा के वोट वहां बढ़े, जहां नए वोटर हैं और सारे के सारे नए वोटर भाजपा के खाते में चले गए।”
पीएम मोदी की मां के अपमान पर विरोध-प्रदर्शन
रायबरेली में राहुल गांधी का काफिला जैसे ही हरचंदपुर पहुंचा, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान किया गया है, इसलिए राहुल गांधी का विरोध किया जा रहा है।
मंत्री के समर्थकों ने हाथ में ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ की तख्ती लेकर नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस अफसरों ने दिनेश प्रताप सिंह को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच, राहुल का काफिला काफी देर तक हाईवे पर रुका रहा। पुलिसकर्मियों ने हाईवे के दूसरी ओर से रास्ता बनाकर उन्हें बटोही रिसॉर्ट तक पहुंचाया।

कांग्रेस ने लगाए हमले के आरोप, दी तहरीर की चेतावनी
राज्यमंत्री के धरने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह सब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया गया है। तिवारी ने आरोप लगाया कि दिनेश प्रताप सिंह के कहने पर उनकी गाड़ी में डंडों से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
‘अदाणी-अंबानी को शक्ति देना चाहते हैं, आरएसएस संविधान मिटाना चाहता है’
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर कई अन्य आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं से रोजगार छीना गया है और भाजपा सिर्फ चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूरी शक्ति अदाणी और अंबानी को देना चाहती है और सड़क, रेलवे, और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सभी संपत्तियां इन्हीं को सौंपना चाहती है।
प्रजापति महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में राहुल ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा के लोग देश के संविधान को मिटाना चाहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस पर वैचारिक और राजनीतिक दोनों तरह से तीखा हमला जारी रखा।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..



