
बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों की संभावित घोषणा से पहले, विजयादशमी के पर्व पर भाजपा और राजद के बीच सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्टर वार छिड़ गया है। भाजपा ने राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधे तौर पर ‘कलयुग का रावण’ बताया है।
बिहार भाजपा ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक तीखा पोस्टर पोस्ट किया। इस पोस्टर में एक तरफ त्रेता युग के रावण की फोटो लगी है, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर उकेरी गई है, जिसे ‘कलयुग के रावण’ कहा गया है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया, “मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।” भाजपा ने आरोप लगाया कि इनके मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को अपशब्द कहे गए थे।
राजद ने नीतीश सरकार को बताया ‘रावण’ जैसा अहंकारी
भाजपा के हमले के जवाब में, राजद ने भी सोशल मीडिया पर पलटवार किया। राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें रावण को जलाया जा रहा है, और बिहार में तेजस्वी सरकार आने का दावा किया गया है। राजद ने सीधे तौर पर 20 साल के नीतीश कुमार की सरकार को रावण जैसा अहंकारी बताते हुए इसके अंत की बात कही।
वीडियो के साथ राजद ने लिखा, “अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का होगा अंत।” राजद ने वादा किया कि जब तेजस्वी सरकार बनेगी, तब बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ तुरंत होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल मतदाताओं को आकर्षित करने और एक-दूसरे से बेहतर साबित होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यह पोस्टर वार दर्शाता है कि आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और भी गर्म होने वाला है।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..



