
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के वैशाली जिले के महुआ में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके शासनकाल पर तीखा हमला बोला। शाह ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस चुनाव में लालू-राबड़ी के जंगलराज को फिर से आने से रोकने के लिए मतदान करें।

जंगलराज पर सीधा निशाना
अमित शाह ने सीधे तौर पर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव ने अगर बिहार में कुछ किया है, तो वे सिर्फ “घोटाले” हैं। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अलकतरा घोटाला और बाढ़ राहत घोटाला जैसे घोटालों का जिक्र किया।
शाह ने महुआ के मतदाताओं को चेताते हुए कहा, “ये चुनाव किसी को विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि आपको मतदान लालू-राबड़ी के जंगलराज को रोकने के लिए करना है।” उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में आए दिन नरसंहार, हत्याएं, अपहरण और फिरौती का उद्योग चलता था, और महिलाओं के सम्मान को तार-तार किया जाता था।
केंद्रीय गृह मंत्री ने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा, “अब ये जंगलराज नए कपड़े और नए वेश में आ रहा है, इसलिए आपको इसे रोकना है और मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है।” उनका यह बयान तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन पर सीधा हमला था।
वैशाली की भूमि और लोकतंत्र
अमित शाह ने वैशाली की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वही भूमि है जिसने दुनिया को सबसे पहले लोकतंत्र के सिद्धांत, यानी लिच्छवी गणराज्य के सिद्धांतों से स्थापित किया। उन्होंने इसे भगवान महावीर और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली बताया। शाह ने इस पवित्र भूमि के लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सही फैसला लें।
एनडीए का विकास और रोजगार का वादा
अमित शाह ने इस बार सरकार बनाने पर एनडीए की योजनाओं और वादों को विस्तार से बताया। उन्होंने वादा किया कि अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो वह एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेगी।
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बड़े निवेश की बात कही:
100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से ज्यादा कुटीर उद्योग लगाए जाएंगे।
एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा।
गृह मंत्री ने वैशाली क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया, जिनमें 1243 एकड़ में बड़े इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का फैसला, 670 करोड़ रुपये से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे का निर्माण, और 1000 करोड़ रुपये की लागत से नया बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनाना शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द ही महुआ में मेडिकल कॉलेज भी शुरू होने वाला है।
गरीब कल्याण और किसान सम्मान
शाह ने एनडीए सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी:
बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है।
85 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 9 हजार रुपये किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है, और गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने जनता से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के पक्ष में मतदान कर विकास की गति को बनाए रखने की अपील की।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



