
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके शिवतीर्थ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के केंद्र में किसानों की समस्याएं और आत्महत्याओं का सिलसिला रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता की ज़रूरत रही।
“हर दिन किसान आत्महत्या से नहीं बचता”: बच्चू कडू
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बच्चू कडू ने कहा- “हर दिन ऐसा नहीं होता कि कोई किसान आत्महत्या से बचता है। हम चाहते हैं कि अब इस मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दल साथ आएं और स्थायी समाधान की दिशा में काम करें।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी चुनाव से जुड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि देश और किसानों के भविष्य से जुड़ा आंदोलन है।
राज ठाकरे ने दिया सहयोग का आश्वासन
राज ठाकरे ने इस गंभीर मसले पर सहानुभूति दिखाते हुए बच्चू कडू को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को अन्य नेताओं के साथ साझा करेंगे और इसके लिए विशेष बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बच्चू कडू ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो प्रदेशव्यापी एक दिन की बंदी जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। यदि यहां एक दिन बंदी होती है, तो यह देशभर के किसानों को बड़ा संदेश देगा कि वे अकेले नहीं हैं।
ऋणमाफी मार्च के लिए राज ठाकरे को आमंत्रण
बच्चू कडू ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज ठाकरे को आगामी ‘ऋणमाफी मार्च’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जो मराठवाड़ा क्षेत्र से शुरू होने वाला है। राज ठाकरे ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आंदोलन की नीतियों और मांगों पर विचार-विमर्श का आश्वासन दिया।
सोशल मीडिया पर साझा की मुलाकात की जानकारी
बच्चू कडू ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा:
“राज साहब के मार्गदर्शन में, किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आगामी आंदोलन की दिशा, नीतियों और मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर लड़ने के संकल्प की पुनः पुष्टि की गई।”

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।