
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को पटना के महावीर मंदिर में दर्शन किए और रुद्राभिषेक कर भगवान से आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके पिता के 20 साल के काम का फल जरूर देगी और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
महावीर मंदिर में की विशेष पूजा
जन्मदिन पर निशांत कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ महावीर मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत रुद्राभिषेक किया और कहा कि पहले उनकी मां यह पूजा करवाती थीं, अब उनके पिता यह परंपरा निभा रहे हैं। पूजा के बाद मंदिर परिसर में उन्होंने दर्शनार्थियों से मिलकर आशीर्वाद भी लिया।
एनडीए को फिर से बहुमत मिलने का विश्वास
पत्रकारों से बात करते हुए निशांत ने कहा, “इस साल चुनाव में एनडीए को अच्छा बहुमत मिलेगा। यह मेरा विश्वास है। पिताजी ने जो पिछले दो दशकों में बिहार के लिए काम किया है, उस पर प्रदेशवासियों का भरोसा है। लोग उसके आधार पर निर्णय लेंगे और फिर से पिताजी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।”
निशांत ने इस मौके पर रोजगार, विकास योजनाएं और सामाजिक कल्याण योजनाओं की भी चर्चा की, जो नीतीश कुमार सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
राजनीति में आने पर नहीं दिया सीधा जवाब
जब निशांत से उनके राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि, उनका राजनीतिक रुझान कई बार उनके बयानों से झलकता रहा है। वे लगातार एनडीए और अपने पिता के समर्थन में सक्रिय दिखते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने खुलकर राजनीति में उतरने की बात नहीं कही है।

जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर से अटकलें तेज
इस बीच पटना में जदयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा गया – “बिहार की मांग सुन लिए निशांत…बहुत-बहुत धन्यवाद”। इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीरें prominently लगाई गई हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
पोस्टर में निशांत को एक प्रभावी नेता के रूप में दिखाया गया है, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी के कुछ वर्ग निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की तैयारी में हैं। हालांकि, इस पर पार्टी या किसी वरिष्ठ नेता की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
लंबे समय से जारी है राजनीति में आने की चर्चा
गौरतलब है कि निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश और आगामी चुनाव में भागीदारी को लेकर काफ़ी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। नीतीश कुमार भले ही सक्रिय राजनीति में हैं, लेकिन उनके उत्तराधिकारी को लेकर जदयू में चर्चा समय-समय पर होती रही है। अब निशांत के जन्मदिन पर उनके बयान और पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने इस बहस को फिर से राजनीतिक केंद्र में ला दिया है।
निशांत कुमार भले ही अभी राजनीति में आने को लेकर स्पष्ट रुख नहीं अपना रहे, लेकिन उनकी गतिविधियां, बयानों की दिशा और पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता यह संकेत दे रही है कि जदयू में एक नई पीढ़ी के नेतृत्व की नींव रखी जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



