
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने बुधवार को राहुल गांधी को ‘आदतन अपराधी’ करार देते हुए कहा कि वह लगातार ऐसी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, जिससे देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है।
सेना पर टिप्पणी मामले में जमानत, फिर भी नहीं झुक रहा सिर
डॉ. अजय आलोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को हाल ही में भारतीय सेना पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिली है। यह मामला 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह भारतीय सेना का खुला अपमान था।
उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति को देश की सुरक्षा करने वाली सेना पर भरोसा नहीं, वह देश का क्या भला करेगा? राहुल गांधी को जमानत मिल गई, लेकिन उन्होंने न कोई पछतावा जाहिर किया, न ही भारतीय सैनिकों से माफी मांगी। उल्टा वह कोर्ट के बाहर फोटो खिंचवाने में लगे रहे। इससे साफ है कि उनमें जिम्मेदारी का भाव नहीं है।”
कांग्रेस पर लगाए तेलंगाना में ‘कानून व्यवस्था बिगाड़ने’ के आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तेलंगाना में कानून व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस जाती है, वहां-वहां हालात बिगड़ते हैं। अजय आलोक के मुताबिक, “कांग्रेस का मतलब ही तबाही है। तेलंगाना में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों को खुली छूट मिल गई है और कांग्रेस इस पर सिर्फ राजनीति कर रही है।”
गहलोत के ‘AI राजीव गांधी का सपना था’ बयान पर तंज
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर भी भाजपा प्रवक्ता ने तीखा कटाक्ष किया। गहलोत ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) राजीव गांधी का सपना था। इस पर अजय आलोक ने कहा, “अशोक गहलोत शायद नई भूलने की बीमारी से जूझ रहे हैं। राजीव गांधी का 1991 में निधन हो गया था, तब दुनिया में शायद ही किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शब्द सुना हो। लेकिन कांग्रेस तो हमेशा से परिवार की तारीफ के लिए इतिहास बदलने को तैयार रहती है।”
भाजपा ने राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस बार-बार परिवारवाद की राजनीति में फंस जाती है और राहुल गांधी की बयानबाजी से देश की छवि को नुकसान होता है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जैसे नेताओं को देश की जनता समझ चुकी है। वह हर मुद्दे पर गलत बयानबाजी करते हैं। सेना हो, कश्मीर हो या विदेश नीति — राहुल गांधी के बयानों से सिर्फ पाकिस्तान और चीन जैसे देश खुश होते हैं।”
‘जमानत मिलना कोई क्लीन चिट नहीं’ — भाजपा का दो टूक
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट से जमानत मिलना किसी भी आरोप से बरी होना नहीं होता। “राहुल गांधी को जमानत तो मिल गई है, लेकिन यह उनके अपराध की गंभीरता को कम नहीं करता। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वह सेना का अपमान क्यों करते हैं और किसके इशारे पर करते हैं।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता पर सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, ऐसे में उनसे जिम्मेदार बयानों की उम्मीद की जाती है। लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी अपरिपक्वता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया ही दिखाया है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



