
मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही के बाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिलेर युवा गिरिराज को ट्रैक्टर देकर अपना वादा पूरा किया है। गिरिराज ने शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचाया था। सिंधिया ने व्यक्तिगत रूप से गिरिराज के गांव पहुंचकर उसे ट्रैक्टर भेंट किया, जो उसके खोए हुए ट्रैक्टर का एक सम्मानजनक प्रतिस्थापन था।
आपदा में वीरता का उदाहरण
पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ ने शिवपुरी सहित गुना संसदीय क्षेत्र के कई हिस्सों में कहर बरपाया था। इसी दौरान, गिरिराज ने पूरी रात अपने ट्रैक्टर का उपयोग कर बाढ़ग्रस्त इलाकों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने का साहसिक कार्य किया था। लोगों को बचाने की इस मुहिम में उसने न तो अपनी जान की परवाह की, और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता की। इस निस्वार्थ सेवा के दौरान उसका ट्रैक्टर गहराई में फंसकर बंद हो गया और उसका इंजन खराब हो गया था।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे। लिलवारा गांव में, जब उन्हें गिरिराज के इस बहादुरी भरे काम के बारे में पता चला, तो वे अत्यधिक प्रभावित हुए। उन्होंने उसी समय मंच से गिरिराज को सम्मानित करते हुए उसे नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था। सिंधिया ने अपने वादे को मात्र 12 घंटे के भीतर पूरा कर दिया और खुद ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर गिरिराज के पास पहुंचे।
‘यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, मेरा बेटा भी है’
सिंधिया ने गिरिराज की बहादुरी और त्याग की सराहना करते हुए कहा कि “अपनों के लिए हर पल समर्पित, आपदा की घड़ी में साहस का जीवंत उदाहरण है मेरे शिवपुरी के लिलवारा गांव का यह मेरा नौजवान बेटा गिरिराज।” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “गिरिराज जैसे निस्वार्थ कर्मवीर ही मेरे जनसेवा पथ के प्रेरणास्रोत हैं।”
सिंधिया ने गिरिराज की मां से कहा, “अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है।” यह भावुक पल इस बात का प्रतीक था कि किस तरह नेता और जनता के बीच का संबंध एक मानवीय आधार पर भी मजबूत हो सकता है।
राहत कार्यों का जायजा
सिंधिया ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पहले भी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और अब फिर से स्थिति की समीक्षा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में, “कठिन समय में प्रत्येक व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया गया है।” एनडीआरएफ, सेना की टीमों और हेलीकॉप्टर तक को राहत कार्यों में लगाया गया है। सिंधिया ने कहा कि राहत कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं, और वह दिल्ली या ग्वालियर में रहकर भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
यह घटना न केवल एक नेता द्वारा किए गए वादे को पूरा करने का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले लोगों को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



