
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। फडणवीस ने इस बयान को ‘दिल बहलाने के लिए खयाल’ बताते हुए कहा कि राज ठाकरे अपनी हार को छिपाने और कार्यकर्ताओं को बिखरने से बचाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
‘जब तक आत्मचिंतन नहीं करेंगे, नहीं जीतेंगे’
नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे वास्तव में जीत रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब तक वे अपनी हार पर आत्मचिंतन नहीं करेंगे, वे कभी नहीं जीतेंगे।” फडणवीस ने साफ किया कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन्हें चुना है, और जब तक राज ठाकरे जनता का अपमान करते रहेंगे और झूठ बोलते रहेंगे, वे चुनाव नहीं जीत सकते।
फडणवीस का यह बयान राज ठाकरे से उनकी हालिया मुलाकात के बाद आया है, जिससे राजनीतिक हलकों में दोनों के बीच संभावित तालमेल की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, राज ठाकरे ने इस मुलाकात को गैर-राजनीतिक बताया था और कहा था कि यह नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए थी। फडणवीस के इस तीखे बयान से यह साफ हो गया है कि भाजपा और मनसे के बीच कोई करीबी राजनीतिक गठबंधन नहीं बनने जा रहा है।
खड़गे के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए ‘पीएम मोदी बोलते ज्यादा हैं और काम कम करते हैं’ वाले बयान पर भी फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खड़गे के बयान को ‘गंभीरता से लेने लायक’ नहीं बताया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा विपक्ष के आरोपों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है।
भारत के पहले ‘AI स्मार्ट गांव’ का उद्घाटन
राजनीतिक बयानबाजी के बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के सतनावरी गांव में ‘भारत के पहले स्मार्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) गांव’ का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह गांव एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ मोबाइल कनेक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न डिजिटल पहलें लागू की जा रही हैं।
सीएमओ महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन कल्याण से जुड़ी ग्राम-स्तरीय योजनाओं का लाभ उठाना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक चरण सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
फडणवीस द्वारा एक तरफ राजनीतिक विरोधियों पर हमला और दूसरी तरफ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, यह दर्शाता है कि भाजपा अपनी जीत के बाद विकास के एजेंडे पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही विपक्ष को भी लगातार जवाब दे रही है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



