यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उनके अनुसार प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई व सीआईसीएसई के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी हैं। यूपी बोर्ड पहले ही 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुका है। राज्य सरकार ने हाईस्कूल का रिजल्ट तैयार करने के विकल्पों को खोजने के लिए कमेटी बना दी है। सीबीएसई भी दो सप्ताह में 12वीं के मूल्यांकन की नीति तैयार कर लेगी, जिसके आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा सभी राज्यों के बोर्ड भी मूल्यांकन नीति पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 12वीं परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट या प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर आधारित हो सकता है। वहीं कई जगह 9वीं, 10वीं, 11वीं परीक्षा के आधार पर भी 12वीं का रिजल्ट तैयार हो सकता है।
One response to “CBSE यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी ने कहा, बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”
5