
ऋषिकेश के एक कॉलेज में छात्रसंघ ने चुनाव की तारीख जल्द घोषित करने की मांग की है। छात्र नेताओं ने कॉलेज में खराब सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन करेंगे।
छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने की मांग
गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव और पीआर इकाई अध्यक्ष अभिनव जुगरान ने बताया कि वे लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव लड़ने वाले छात्रों को अपने प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। इसके साथ ही, छात्रसंघ अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित होगी या सामान्य रहेगी, इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। छात्रों ने प्रशासन से इस असमंजस को जल्द दूर करने की अपील की है।
खराब सफाई व्यवस्था और अन्य समस्याएं
छात्रसंघ ने कॉलेज की सफाई व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इतने बड़े कॉलेज परिसर के लिए केवल तीन सफाईकर्मी तैनात हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं। छात्र नेता मानव रावत और मानसी सती ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय मनमानी कर रहा है और छात्रों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं के लिए प्रसाधन (restroom) की समस्या का भी जिक्र किया।
एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं ने कहा कि वे लगातार छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठाते रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस मौके पर कई अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे, जिनमें हिमांशु कश्यप, अभिषेक त्रिसूलिया, आर्यन भर्ती, गौरव गुप्ता, रेहान बंदोलिया, अभिषेक, विशाल कुमार, महेंद्र बेलवाल, सुजल थापा, ऋषि शुक्ला, दीपक साहनी, आयुष थापा, साक्षी बिष्ट, भूमि, सृष्टि रमोला, प्रिया जागुरी, नेहा, शिवानी और तृप्ति शामिल थीं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।
छात्रों की मांग पूरी होनी चाहिए..छात्र राजनीति से ही नेताओं की नयी पीढ़ी तैयार होती है….