
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “दूसरे अंबेडकर” कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राहुल गांधी की तुलना बाबासाहेब अंबेडकर से किए जाने पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा, “कोई भी उपाधि देने से अंबेडकर नहीं बन जाता। इसके लिए गहन अध्ययन, दूरदर्शी सोच, और समाज सुधार के प्रति समर्पण आवश्यक है।”
‘उपाधियों से नहीं बनते महानायक’
रविवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कांग्रेस अपने नेताओं को चाहे जो उपाधि दे, उसे कोई नहीं रोक सकता, लेकिन बाबासाहेब अंबेडकर जैसी महानता के लिए कठोर तपस्या और त्याग की जरूरत होती है। केवल उपाधि देने या प्रचार से कोई भी वैसा नहीं बन सकता।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंबेडकर का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक न्याय की एक मिसाल है, जिसकी तुलना सोच-समझकर ही करनी चाहिए।
झालावाड़ स्कूल हादसे पर जताया दुख
मंत्री शेखावत ने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने की दुखद घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और सार्वजनिक भवनों के ऑडिट के निर्देश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर बोले- राजनीति प्रेरित बयान
जब पत्रकारों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर सवाल किया, तो शेखावत ने कहा कि इस्तीफा मांगना या देना राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित होता है। “जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था और रोका जा सकता था, लेकिन अब हमें इससे सबक लेकर आगे की व्यवस्था मजबूत करनी होगी,” उन्होंने कहा।
बिहार की राजनीति पर भी दी प्रतिक्रिया
बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चिराग पासवान की नीतीश कुमार सरकार पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के विषयों पर जल्दबाजी में टिप्पणी करना आवश्यक नहीं है।
अपराध पर बोले- ‘सीमा नहीं होती’
बिहार में बढ़ते अपराध और एंबुलेंस में युवती से दुष्कर्म की घटना पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार की आलोचना को लेकर भी शेखावत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “अपराध की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन यह सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिए, जिन्होंने बिहार में लंबे समय तक शासन किया है।”
एनडीए को पूर्ण बहुमत का भरोसा
अंत में शेखावत ने दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा और जनता विकास तथा सुशासन को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपराध, शिक्षा और सामाजिक सुधार के मुद्दों पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।