
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और संतोष लाना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित को खुशहाल करने की भावना से कार्य कर रही है और सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के माध्यम से भी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
50 से अधिक फरियादियों से मिले सीएम, त्वरित समाधान के निर्देश
आज के ‘जनता दर्शन’ में लगभग 50 से अधिक लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इन फरियादियों ने मुख्य रूप से पुलिस, राजस्व, बिजली, नौकरी, और आर्थिक सहायता सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक-एक फरियादी के पास पहुंचकर उनसे संवाद किया और उनका प्रार्थना पत्र स्वयं अपने हाथों से लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों का समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
सीएम योगी ने अधिकारियों से जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित को राहत देने और प्रदेश को समृद्ध, सुरक्षित तथा खुशहाल बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री की इस पहल को जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को समझने और प्रशासनिक मशीनरी को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दिया खूब पढ़ने का संदेश
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों के साथ भी आत्मीय संवाद किया। बच्चों को देखकर सीएम योगी तुरंत उनके पास पहुंचे, उनका हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और उन्हें चॉकलेट-टॉफियां भी दीं।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने, खेलकूद में हिस्सा लेने और संस्कार युक्त जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही प्रदेश का भविष्य हैं, इसलिए उनकी खुशियां सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उनका यह सहज व्यवहार वहां मौजूद लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर भी जानकारी साझा की। कार्यालय ने लिखा, “प्रदेश के हर नागरिक की सेवा एवं सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री जी ने लोगों की समस्याओं को निश्चित समयावधि में निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि सरकार नीतिगत फैसलों के साथ-साथ व्यक्तिगत शिकायतों के निवारण को भी उतनी ही प्राथमिकता दे रही है। इसका स्पष्ट संदेश है कि प्रशासन को संवेदनशील होकर अंतिम छोर के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम करना होगा, जिससे हर नागरिक के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि लाई जा सके, जिसे सीएम योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



