
तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ के बाद पूरे देश में सदमे की लहर है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 18 महिलाएं, 9 बच्चे और 13 पुरुष शामिल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को मामले की जांच के लिए एक 8 सदस्यीय एनडीए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जो घटनास्थल का दौरा करेगा।
एनडीए टीम अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचेगी।
एनडीए टीम का दौरा और कार्ययोजना
गठित प्रतिनिधिमंडल में हेमा मालिनी के अलावा कई प्रमुख नेता शामिल हैं। टीम के सदस्यों में अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा और टीडीपी के पुट्टा महेश कुमार शामिल हैं।
टीम की कार्ययोजना के तहत:
- कोयंबटूर पहुंचने पर टीम मीडिया को संबोधित करेगी।
- इसके बाद, प्रतिनिधिमंडल सीधे हादसे वाले घटनास्थल का दौरा करेगा।
- टीम मृतकों के परिवारों और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जानेगी।
- जांच के बाद यह दल अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंपेगा।

लापरवाही और मुआवजे का ऐलान
यह दर्दनाक घटना 27 सितंबर को वेलुसाम्यपुरम में करूर-ईरोड हाईवे पर हुई थी। बताया गया है कि रैली के लिए मिली अनुमति से कहीं अधिक समर्थक जुट गए थे। भीड़ के TVK प्रमुख विजय को देखने के उत्साह में स्टेज की ओर तेजी से बढ़ने के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन समेत तमाम राजनेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, एल. मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने भी प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी।
तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीश की एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है, जो घटनास्थल का दौरा कर चुका है।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, TVK प्रमुख विजय ने इसे ‘अपूरणीय क्षति’ बताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख देने का ऐलान किया। विजय ने मद्रास हाईकोर्ट में सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग करते हुए डीएमके पर साजिश का गंभीर आरोप भी लगाया है।
फिलहाल, पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में लापरवाही के आरोप में TVK के जनरल सेक्रेटरी ‘बुशी’ आनंद और दो अन्य पर एफआईआर दर्ज की है। एनडीए दल का यह दौरा करूर हादसे की जांच को और राजनीतिक गति प्रदान करेगा।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



