
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आ गया है। सरकार ने हैदराबाद गजट को लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के बाद, आईएएनएस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने मराठा आरक्षण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हुई टिप्पणी और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी।
‘यह हर समाज को न्याय दिलाने वाला निर्णय’
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। हमारी सरकार हर समाज के लिए बहुत ही सकारात्मक और व्यावहारिक रही है। हैदराबाद गजट को लागू करने का जीआर हमारी सरकार ने निकाला है।” उन्होंने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सहयोग से लिया गया है, ताकि मराठा समुदाय को मुख्यधारा में लाया जा सके।
शिंदे ने याद दिलाया कि जब वह खुद मुख्यमंत्री थे, तब इस पहल की शुरुआत हुई थी। उन्होंने जस्टिस शिंदे कमेटी के काम की सराहना की, जिसने हैदराबाद गजट को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय गठित जस्टिस सुक्रे आयोग ने यह साबित कर दिया था कि मराठा समुदाय सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है।
उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य है कि अन्य समाज के हितों को बरकरार रखते हुए मराठा समाज को न्याय मिले।”
‘ओबीसी के अधिकारों पर कोई खतरा नहीं’
यह पूछे जाने पर कि क्या एक समाज का आरक्षण दूसरे समाज को दिया जा रहा है, शिंदे ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद गजट के जीआर के अनुसार, मराठा समुदाय के उन लोगों को कुणबी प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है, जो कानूनी दायरे में आते हैं। इसके लिए गांव स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी, जो उन परिवारों की पहचान करेंगी जिनके पास या जिनके रिश्तेदारों के पास कुणबी प्रमाण पत्र हैं। इस प्रक्रिया के सत्यापन के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
भविष्य में अगर यह मामला कोर्ट में जाता है, तो सरकार की तैयारी पर शिंदे ने विश्वास जताते हुए कहा, “हमारी सरकार ने इसे कानून के दायरे में और नियमों के अनुसार बनाया है, इसलिए यह निश्चित रूप से कोर्ट में भी टिकेगा।”
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की निंदा
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ हुई अभद्र टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “हमें प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है, क्योंकि वे देश को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को विश्व स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वे एक सामान्य परिवार से आए हैं, और उनकी माताजी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका जवाब बिहार की जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी।”
अमेरिका का टैरिफ ट्रंप को पड़ेगा महंगा
अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने और प्रधानमंत्री मोदी की रूस और चीन के साथ बैठक के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि अमेरिका का यह कदम भारत को और अधिक आत्मनिर्भर बनने का मौका देगा। उन्होंने इसे अमेरिका की ‘दबाव की रणनीति’ बताया और कहा कि यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप को महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा, “दुनिया की अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर पर लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।”
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप का जवाब
राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर शिंदे ने कहा, “वे कब क्या बोलेंगे और क्या आरोप लगाएंगे, यह कोई नहीं कह सकता।” उन्होंने इसे तमाम मतदाताओं और महाराष्ट्र की जनता का अपमान बताया। शिंदे ने कहा कि जब राहुल गांधी की पार्टी को जीत मिलती है, तो वे ऐसे आरोप नहीं लगाते, लेकिन हारने पर हमेशा इस तरह की बातें करते हैं।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..



