
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ही खेमे एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अंग्रेजी नाम के एक-एक अक्षर को ‘डीकोड’ करते हुए उन पर तीखा हमला बोला है।
यह हमला तब हुआ, जब तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बीमार’, ‘कमजोर’ और ‘अक्षम’ बताते रहे हैं। इसके जवाब में, जदयू के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी कर जोरदार पलटवार किया।
तेजस्वी के नाम का ‘जदयू वर्जन’
नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट डालकर तेजस्वी यादव के नाम के हर अक्षर का एक नया मतलब निकाला है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने तेजस्वी को कई उपमाएं दी हैं, जिनमें:
T से Troublemaker (उपद्रवी)
E से Escapee (भगोड़ा)
J से Jealous (जलनखोर)
A से Arrogant (घमंडी)
S से Sham (ढोंगी)
W से Worthless (बेकार)
I से Inefficient (अयोग्य)
इस तरह, नीरज कुमार ने तेजस्वी को ‘अहंकारी’ और ‘अयोग्य’ करार देते हुए उन पर व्यक्तिगत हमला किया है।

कर्पूरी ठाकुर के अपमान का आरोप
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “तेजस्वी यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम की उपाधि अपने नाम के आगे लगा ली, जिससे समाजवादी विचारधारा के लोग नाराज हैं।” नीरज कुमार ने कहा कि इस घटना ने लोगों को तेजस्वी की सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रेरित किया है, और इसी वजह से उनका यह ‘अंग्रेजी नामकरण’ किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जब जननायक की उपाधि तेजस्वी के नाम के साथ जोड़ी गई, तब तेजस्वी या उनके पिता लालू यादव की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया। नीरज कुमार ने चेतावनी दी कि अगर कोई राजनीतिक रूप से ‘भारत रत्न’ और अति पिछड़ों को अपमानित करेगा, तो यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी को इस नए ‘नामकरण’ के साथ चुनावी मैदान में आना पड़ेगा।
यह बयानबाजी बताती है कि बिहार में चुनावी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है, और आने वाले समय में यह राजनीतिक बयानबाजी और भी आक्रामक हो सकती है।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..



