
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा राजनीतिक हमला करते हुए उन पर लोकतांत्रिक संस्थाओं की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की अदालतों, चुनाव आयोग और यहां तक कि जांच एजेंसियों पर भी भरोसा नहीं है। यह स्थिति देश के लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।
केसी त्यागी ने कहा, “राहुल गांधी बार-बार अदालतों के फैसलों पर सवाल उठाते हैं, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर टिप्पणी करते हैं और जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या अन्य जांच एजेंसियां काम करती हैं, तो उन्हें भी राजनीतिक हथियार बताया जाता है। यह रवैया लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है।”
‘एक्स्ट्रा-कॉन्स्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क’ का आरोप
जदयू नेता ने राहुल गांधी के हालिया बयानों को भ्रामक और नकारात्मक बताते हुए कहा कि वे एक ‘एक्स्ट्रा-कॉन्स्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क’ के तहत राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो नेता संसद, अदालत और चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों पर भरोसा नहीं करते, वे जनभावनाओं का सम्मान नहीं करते।”
जांच एजेंसियों पर राहुल के सवाल अनुचित
केसी त्यागी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रही ईडी जांच का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक नहीं, कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। उन्हें बिना राजनीतिक दबाव के काम करने देना चाहिए।”
अरुण जेटली पर बयान को बताया तथ्यात्मक रूप से गलत
राहुल गांधी द्वारा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर केसी त्यागी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अरुण जेटली के निधन के बाद किसान आंदोलन शुरू हुआ, और उनके पुत्र ने भी राहुल के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। “ऐसे बयानों से सिर्फ भ्रम फैलाया जाता है,” उन्होंने कहा।
सैन्य बहादुरी पर उठाए सवाल दुर्भाग्यपूर्ण
त्यागी ने पहलगाम की घटना के बाद कुछ नेताओं द्वारा सेना पर की गई टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना की वीरता और त्याग पर सवाल उठाना देश की सुरक्षा और एकता के साथ खिलवाड़ है।”
प्रज्वल रेवन्ना मामले में महिलाओं के सम्मान की बात
केसी त्यागी ने प्रज्वल रेवन्ना केस में न्यायपालिका के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा, “जहां महिला सम्मान की बात हो, वहां हर फैसला सराहनीय है। अदालत का निर्णय जनभावनाओं का सम्मान करता है।”
तेजस्वी यादव का मतदाता सूची विवाद भी झूठा
केसी त्यागी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि तेजस्वी यादव का नाम सूची में 440वें क्रमांक पर दर्ज है। ऐसे आधारहीन आरोप लगाकर संस्थाओं की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।”
केसी त्यागी का यह बयान कांग्रेस नेतृत्व, विशेषकर राहुल गांधी के उस रुख पर सीधा हमला है, जिसमें वे लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर संदेह जताते हैं। जदयू नेता का यह रुख एनडीए की विपक्ष पर सख्त लाइन को दर्शाता है, जिसमें संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी बयान को स्वीकार नहीं किया जा रहा।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।