
गैंगस्टर एक्ट के तहत चर्चित माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उनके छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार को लखनऊ के दारुलशफा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उमर पर अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में याचिका दाखिल करने का आरोप है। इस याचिका के माध्यम से वह अपने पिता मुख्तार अंसारी की कुर्क की गई संपत्ति को मुक्त कराने का प्रयास कर रहा था।
फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का आरोप
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुख्तार अंसारी की कई संपत्तियों को पहले ही कुर्क किया जा चुका है। उन्हीं संपत्तियों में से एक को छुड़ाने के उद्देश्य से उमर अंसारी ने गाजीपुर जिला न्यायालय में एक याचिका दाखिल की थी। जांच में सामने आया कि उस याचिका में फर्जी दस्तावेज लगाए गए और उसमें मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी का भी जाली हस्ताक्षर किया गया। एसपी ने इसे सोची-समझी साजिश बताया जिसमें न केवल दस्तावेजों की हेराफेरी की गई बल्कि न्याय प्रक्रिया को गुमराह करने की भी कोशिश की गई।
वकील पर भी दर्ज हुआ केस
इस मामले में उमर अंसारी के साथ-साथ उसके अधिवक्ता लियाकत अली के खिलाफ भी मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है। उन पर भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

आफ्शा अंसारी पर 50 हजार का इनाम
गौरतलब है कि उमर की मां आफ्शा अंसारी खुद कानून की नजर में फरार चल रही हैं। उन पर गाजीपुर सहित कई जिलों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है।
उमर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद मुहम्मदाबाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इस पूरे मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जता रही है। साथ ही फर्जीवाड़े से संबंधित दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। यह मामला अंसारी परिवार पर कानूनी शिकंजा और कसने के संकेत दे रहा है, जो पहले से ही ईडी, पुलिस और प्रशासनिक एजेंसियों के निशाने पर है।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..