
अखिल भारतीय समाचार पत्र विक्रेता मंच एवं धनबाद पत्र विक्रेता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 और 17 अगस्त को धनबाद (झारखंड) में राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के 22 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन स्थल बुद्धालान, हीरक रोड, सुगिया डीह, धनबाद तय किया गया है, जहां अखबार वितरण व्यवसाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों, चुनौतियों और समाधान पर मंथन होगा।
जिले से बड़ी संख्या में जाने की अपील
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने जिले के विभिन्न अखबार सेंटरों पर जनसंपर्क कर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि चंदौली से 15 अगस्त (शुक्रवार) की रात 9:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रतिनिधि धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
व्यापक तैयारी और व्यवस्थाएं पूरी
जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय समाचार पत्र विक्रेता मंच के अध्यक्ष राम रक्षा सिंह और धनबाद पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष यदुनाथ मंडल के नेतृत्व में सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतिनिधियों के ठहरने, भोजन और सम्मेलन स्थल की सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य और चर्चा के मुद्दे
महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद अखबार वितरण व्यवसाय में बड़े बदलाव आए हैं। डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और आर्थिक मंदी के बीच विक्रेताओं को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सम्मेलन में विक्रेताओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा होगी। साथ ही, सरकार के समक्ष रखी जाने वाली 12 सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इन मांगों में अखबार विक्रेताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा, बीमा, पेंशन योजना, उचित कमीशन दर, और वितरण प्रणाली में सुधार जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उद्घाटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
सम्मेलन का उद्घाटन 16 अगस्त को हब इंडिया रियलिटी के पंकज कुमार और स्थानीय समिति के संरक्षक रणविजय सिंह संयुक्त रूप से करेंगे। पहले दिन का सत्र मुख्य रूप से उद्घाटन समारोह, नीतिगत चर्चाओं और विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहेगा।
दूसरे दिन यानी 17 अगस्त को संगठन और प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे। इसी दिन अतिथियों के सम्मान में “अखबार वितरक सम्मान रैली” निकाली जाएगी। इसके बाद विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कोरोना के बाद की दिशा तय करेगा सम्मेलन
महामंत्री चौरसिया का कहना है कि यह सम्मेलन न केवल विक्रेताओं की एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि कोरोना काल के बाद अखबार व्यवसाय की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा। देशभर के विक्रेता एक साझा मंच पर आकर अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे, जिससे आगे की कार्ययोजना मजबूत और प्रभावी बन सके।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



