
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि यह यात्रा विपक्ष के लिए नहीं, बल्कि बिहार में एनडीए को जिताने के लिए निकाली जा रही है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश यादव को भाजपा की ‘बी टीम’ बताया। उन्होंने याद दिलाया कि जब अखिलेश यादव मध्य प्रदेश गए थे, तब उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस को एक बहुत ही “चालाक और धोखेबाज” पार्टी बताया था। राजभर ने तंज कसते हुए कहा, “सपा प्रमुख ने तो खुद कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया था, अब जब वह इसी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में कांग्रेस के साथ जा रहे हैं, तो वह खुद भाजपा की बी टीम तो हुए।”
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते थे, लेकिन अब तेजस्वी उसी पार्टी के साथ खड़े हैं। राजभर ने दावा किया, “इस यात्रा का असली मकसद बिहार में एनडीए की सरकार बनवाना है। ये लोग एनडीए को जिताने के लिए काम कर रहे हैं।”
पीएम पर अभद्र टिप्पणी की निंदा
राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसी भाषा लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की और कहा कि यह एक अस्वीकार्य व्यवहार है।

भागवत के बयान निजी राय
जब उनसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘तीन बच्चे पैदा करने’ की सलाह और काशी-मथुरा पर दिए गए उनके बयान उनकी निजी राय हैं। राजभर ने कहा कि स्वतंत्र भारत में हर व्यक्ति अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है और सरकार अपना काम कर रही है, जबकि वे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने संभल रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान हुए दंगों और नफरत के कारण पलायन हुआ, जिससे वहां की आबादी में कमी आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे की सराहना करते हुए राजभर ने कहा कि पीएम भारत को मजबूत करने और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
हार के बाद ईवीएम का रोना रोएगा विपक्ष
राजभर ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्हें ‘दगे हुए कारतूस’ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और हार के बाद विपक्ष हमेशा की तरह वोट चोरी और ईवीएम का मुद्दा उठाएगा, जो उनकी हताशा को दर्शाता है। उनके अनुसार, यह मुद्दा उठाना विपक्ष की हार स्वीकार करने की मानसिकता को उजागर करता है।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..



