
बिहार के पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इंडिया ब्लॉक को जीत चाहिए, तो उसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विचारधारा को अपनाना होगा। पप्पू यादव के मुताबिक, यह चुनाव किसी चेहरे नहीं, बल्कि विचारधारा और गठबंधन की एकता पर लड़ा जाना चाहिए।
राहुल गांधी की सोच से जुड़े मुद्दों पर मिलेगी जनता की सहमति
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा के प्रतीक हैं। उन्होंने गरीबी उन्मूलन, बेरोजगारी से मुक्ति, यूपीएससी-बीपीएससी जैसे छात्रोन्मुखी सुधारों और आत्मनिर्भर बिहार की बात की है। ऐसे विजन पर आधारित चुनाव अभियान ही युवाओं और आम जनता को जोड़ सकेगा।
तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करना जल्दबाज़ी
तेजस्वी यादव को विपक्ष का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि हर दल का कार्यकर्ता अपने नेता को आगे देखता है, लेकिन अभी चेहरा तय करना जल्दबाज़ी होगी। “यह फैसला चुनाव बाद होना चाहिए, क्योंकि जीत व्यक्ति विशेष से नहीं, विचारधारा से मिलती है।” उन्होंने कहा कि फोकस भाजपा और उनकी विभाजनकारी राजनीति को हराने पर होना चाहिए।

जातिवाद नहीं, चाहिए आर्थिक आज़ादी और विकास
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की राजनीति में जातिवाद और सांप्रदायिकता को खत्म किया जाए और डॉ. अंबेडकर की सोच, आर्थिक स्वतंत्रता और विकास के मुद्दे केंद्र में लाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों से जनता अब थक चुकी है, उन्हें रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य चाहिए।
सीट बंटवारे को लेकर दी सलाह
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने सलाह दी कि इसे कम से कम पांच महीने पहले ही अंतिम रूप दे दिया जाए। देरी होने से कार्यकर्ताओं और जनता में भ्रम की स्थिति बनती है और तैयारी का मौका नहीं मिल पाता। उनका मानना है कि गठबंधन की रणनीति मजबूत तभी होगी जब सबको समान सम्मान दिया जाए।
नीतीश कुमार पर सीधा हमला
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार की उम्र और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए और कहा कि अब उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। भाजपा और जदयू सिर्फ नफरत की राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता को विकास चाहिए।
कांग्रेस के बिना नहीं जीत सकता महागठबंधन
कांग्रेस को 70 सीटों पर लड़ाने की अटकलों को उन्होंने अस्पष्ट और अहंकारी बयान बताया। पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन तभी मजबूत होगा, जब सभी दलों को बराबर सम्मान मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस की भूमिका को निर्णायक बताते हुए एकता और सामूहिक नेतृत्व पर जोर दिया।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।