
लखनऊ में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात कर समाज की समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों प्रतापगढ़ में पटवा समाज के एक परिवार की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। साथ ही महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा के नाम पर पटवा समाज के हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए भी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई।
इस दौरान महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पटवा समाज पूरे देश में सनातन संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है। हर शुभ कार्य में समाज की भागीदारी होती है, बावजूद इसके कई राज्यों में पटवा समाज को उपेक्षा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रतापगढ़ की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी मृतक मां, पत्नी और बेटे की मौत का खुलासा नहीं हो सका है।
मंत्रीगणों ने प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया और प्रशासनिक स्तर पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी, बिजय बहादुर पटवा, अरविंद पटवा, डा. विद्यासागर पटवा, ओमजी पटवा, रवि पटवा, अनिल पटवा, अमित, शिवम, अमन, आलोक, एके वर्मा, जेपी, रत्नेश समेत कई समाजजन मौजूद रहे।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



