
पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के निर्देशक हरीश शंकर और प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स ने मंगलवार को इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी। इस क्लाइमेक्स सीक्वेंस को फिल्म का सबसे हाइलाइट मोमेंट माना जा रहा है।
नबंकाता मास्टर की निगरानी में शूट हुआ दमदार क्लाइमेक्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “‘उस्ताद भगत सिंह’ का क्लाइमेक्स सीन पूरा हो गया है। यह सीन बेहद दमदार, इमोशनल और एक्शन से भरपूर है। इसे प्रसिद्ध स्टंट मास्टर नबंकाता की निगरानी में शूट किया गया है।”
पवन कल्याण ने व्यस्तता के बावजूद पूरी की शूटिंग
मैत्री मूवी मेकर्स ने पवन कल्याण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों और दूसरी फिल्मों की व्यस्तता के बावजूद फिल्म की शूटिंग के लिए समय निकाला।
प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “कैबिनेट मीटिंग्स और ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ के प्रमोशन के बीच भी पावर स्टार ने ‘उस्ताद भगत सिंह’ की शूटिंग तेजी से पूरी की। यह उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।”

जून में हैदराबाद में शुरू हुई थी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग का पहला चरण जून 2025 में हैदराबाद में शुरू हुआ था। उसी समय पवन कल्याण ने टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ने की घोषणा की थी।
स्टारकास्ट और निर्माण टीम
फिल्म में पवन कल्याण के साथ श्रीलीला, राशि खन्ना, आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, गौतमी और टेम्पर वामसी जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे। निर्देशन हरीश शंकर का है जबकि निर्माता नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर हैं। यह फिल्म 2016 की तमिल सुपरहिट ‘थेरी’ का तेलुगु रीमेक है।
अगले साल रिलीज, दूसरी फिल्म भी लाइन में
‘उस्ताद भगत सिंह’ के बाद पवन कल्याण ‘दे कॉल हिम ओजी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन उनकी को-स्टार होंगी, जबकि इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर है, और क्लाइमेक्स की शूटिंग पूरी होने के बाद इसके जल्द रिलीज होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।