
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा देश के पूर्वी हिस्से में बुनियादी ढांचे, डिजिटल नवाचार, रेलवे, सड़क और ऊर्जा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार को मिलेगी 7,200 करोड़ की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री का पहला पड़ाव मोतिहारी (बिहार) रहेगा, जहां वे रेलवे, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में रोजगार सृजन, संवहनीय आजीविका, और आर्थिक गतिविधियों को गति देना है।
रेलवे क्षेत्र में मदद
समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण (कुल लागत: 580 करोड़ रुपये), पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन का दोहरीकरण (4,080 करोड़ रुपये) जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। आरा बाइपास और एनएच-319 के पररिया-मोहनिया खंड के चौड़ीकरण पर 820 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू होगा, जिससे दिल्ली-कोलकाता गोल्डन क्वाड्रिलेटर तक बेहतर सड़क संपर्क सुनिश्चित होगा।
डिजिटल बिहार की दिशा में मजबूत कदम
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाई देने जा रहे हैं। वे दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और पटना में एक अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इससे स्टार्टअप्स, आईटी/आईटीईएस निर्यात और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
मत्स्य पालन को मिलेगा प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत हैचरी, एक्वाकल्चर इकाइयां, और मछली चारा मिलों जैसी नई सुविधाओं की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के नए अवसर खुलेंगे।
पश्चिम बंगाल को 5,000 करोड़ की सौगात
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और बांकुड़ा व पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 1,950 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही है और इससे पीएनजी और सीएनजी की पहुंच घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों तक सुनिश्चित होगी।
ऊर्जा गंगा योजना के तहत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी दुर्गापुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUG) योजना के तहत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पूर्वी भारत में विकास, रोजगार, और बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिहाज से ऐतिहासिक साबित हो सकता है। बिहार और बंगाल को मिली इन परियोजनाओं से न केवल क्षेत्रीय असमानताओं को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि देश के समग्र विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



