
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से देश के 9.7 करोड़ किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त जारी करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने विशेष रूप से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दल केवल किसानों को गुमराह करते आए हैं, जबकि भाजपा सरकार ने वादों को ज़मीन पर उतारा है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में जब पीएम किसान योजना शुरू हुई, तब सपा और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कह रहे थे कि यह चुनावी जुमला है। कुछ कहते थे कि चुनाव के बाद पैसे वापस ले लिए जाएंगे। लेकिन आज, हम 20वीं किस्त जारी कर चुके हैं। क्या एक भी किस्त बंद हुई है..? उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि पौने 4 लाख करोड़ रुपए अब तक किसानों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अकेले उत्तर प्रदेश के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है।
योजना की पारदर्शिता और निरंतरता पर भरोसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना आज देश में सरकार की ईमानदारी और संकल्प का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यह योजना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से बिचौलियों से मुक्त, पारदर्शी और समय पर मदद पहुंचाने वाली व्यवस्था है।

फसल बीमा योजना और लखपति दीदी का जिक्र
मोदी ने अपनी सरकार की फसल बीमा योजना की भी चर्चा की और बताया कि
“अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपए का बीमा क्लेम किसानों को मिल चुका है, जिससे किसानों की आय और सुरक्षा दोनों बढ़ी है।”
इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की कृषि क्षेत्र में भागीदारी पर बल देते हुए ‘लखपति दीदी अभियान’ का जिक्र किया और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देशभर में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनें। इससे गांव की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
2200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वाराणसी में ₹2200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि काशी से शुरू हो रहा यह विकास देश के नए युग की नींव रख रहा है।
विपक्ष पर कटाक्ष: “साइकिल लेकर भाग जाएंगे”
अपने भाषण में मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी वाले जब ये आंकड़े सुनेंगे, तो साइकिल लेकर भाग जाएंगे। ये लोग कभी किसानों का भला नहीं सोच सकते, ये सिर्फ अपने परिवार और सत्ता की चिंता करते हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ घोषणाएं कीं, अमल कभी नहीं किया। जबकि भाजपा सरकार ने जो कहा, उसे कदम-कदम पर पूरा कर दिखाया।
प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी से यह स्पष्ट संदेश था कि सरकार की प्राथमिकता किसान हैं, और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद विकास की गाड़ी रुकेगी नहीं। सामाजिक योजनाओं के आंकड़ों और जमीनी प्रभावों के जरिए मोदी ने विपक्ष को चुनौती दी कि अब सिर्फ आलोचना नहीं, काम के आंकड़े पेश करें।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।