
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काशी आ सकते हैं। हालांकि अभी उनकी यात्रा की तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री इस दौरे में फोरलेन रोड, रेल ओवरब्रिज (आरओबी), पुल, स्वास्थ्य, नगर निगम, जलकल और जल निगम से जुड़ी पूर्ण परियोजनाओं को जनता को समर्पित कर सकते हैं। साथ ही कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जा सकती है।
सूत्रों का मानना है कि यह कार्यक्रम सिर्फ विकास परियोजनाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिससे बिहार चुनाव के लिए भी राजनीतिक संकेत दिए जा सकते हैं।
बारिश को ध्यान में रखते हुए स्थल चयन की कवायद शुरू
चूंकि यह कार्यक्रम मानसून के दौरान आयोजित किया जाएगा, इसलिए बारिश को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थल की तलाश भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को सारनाथ क्षेत्र का दौरा किया।
अधिकारियों ने महाबोधि इंटर कॉलेज का मैदान और सारंगनाथ महादेव मंदिर के पीछे स्थित महाबोधि बालिका महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इसके अलावा कालिका घाम इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के मैदानों को भी विकल्प के तौर पर देखा गया।
हेलीपैड और पार्किंग की भी तैयारी
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर हेलीपैड और पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था पर चर्चा हुई। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था शिव हरी मीणा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एसडीएम राजा तालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारियों ने लगभग आधे घंटे तक संभावित कार्यक्रम के हर पहलू पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया, हालांकि अंतिम स्थल का चयन अभी नहीं हुआ है।
बड़ी जनसभा की संभावना, सुरक्षा और सुविधा को लेकर सतर्कता
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम स्थल का चयन सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा, ताकि आयोजन में कोई व्यवधान न हो। जल्द ही स्थल फाइनल कर विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



