
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड में देशवासियों से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal For Local) अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस दिन कोई न कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें और गर्व के साथ इसे स्वदेशी बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करें।
खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट पर ज़ोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वदेशी अपनाने पर बल दिया था, जिसमें खादी सबसे प्रमुख थी। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पिछले 11 वर्षों में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बढ़ा है और इसकी बिक्री में तेजी देखी गई है।
खादी के साथ ही, पीएम मोदी ने हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में हो रहे सकारात्मक बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब परंपरा और इनोवेशन को एक साथ जोड़ा जाता है, तो अद्भुत परिणाम मिलते हैं। इस संबंध में उन्होंने देश के कई सफल उदाहरणों का जिक्र किया:
झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू: जिन्होंने ‘जोहारग्राम’ ब्रांड के जरिए आदिवासी बुनाई और परिधानों को ग्लोबल रैंप तक पहुंचाया है।
तमिलनाडु के ‘याझ नेचुरल्स’: अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वाराज ने कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर घास और केले के रेशे से फाइबर और योगा मैट बनाए, जिससे 200 परिवारों को रोजगार मिला।
बिहार की स्वीटी कुमारी: जिन्होंने ‘संकल्प क्रिएशन’ के माध्यम से मिथिला पेंटिंग को आजीविका का साधन बनाया और 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सफलता की गाथाएं सिखाती हैं कि भारतीय परंपराओं में आय के अनगिनत साधन छिपे हैं, बस इरादा पक्का होना चाहिए।
महर्षि वाल्मीकि, भगत सिंह और लता मंगेशकर को किया नमन
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महान विभूतियों को भी याद किया:
- शहीद भगत सिंह
पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘प्रेरणा पुंज’ बताया। उन्होंने भगत सिंह के अदम्य साहस का उल्लेख करते हुए कहा कि फांसी से पहले उन्होंने अंग्रेजों से गोली मारकर जान लेने की मांग की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत और लोगों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील थे। - लता मंगेशकर
‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी ने उनके संगीतमय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि लता जी के गीत मानवीय संवेदनाओं को झकझोरते हैं और उनके देशभक्ति गीत लोगों को प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि लता दीदी, वीर सावरकर को ‘तात्या’ कहती थीं और उनके कई गीतों को अपने सुरों में पिरोया। प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्ते को याद किया और बताया कि वह उन्हें हर साल राखी भेजा करती थीं। - महर्षि वाल्मीकि
पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती (7 अक्टूबर) को याद करते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति का आधार स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसा अद्भुत ग्रंथ देकर भगवान राम की कथाओं को जन-जन तक पहुंचाया। पीएम मोदी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही अब निषादराज और महर्षि वाल्मीकि के मंदिरों का भी निर्माण किया गया है।
‘नारी शक्ति’ और ‘छठ महापर्व’ पर विशेष चर्चा
बेटियों की सराहना
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पावन अवसर का जिक्र करते हुए ‘नारी शक्ति’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिजनेस से लेकर साइंस तक, देश की बेटियाँ हर जगह परचम लहरा रही हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय नौसेना की दो अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा से बात की, जिन्होंने नाविक सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।
छठ पूजा को वैश्विक पहचान
पीएम मोदी ने छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह अब एक ग्लोबल फेस्टिवल बन रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल करने का बड़ा प्रयास कर रही है, जिससे दुनिया के कोने-कोने के लोग इसकी भव्यता का अनुभव कर सकेंगे।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



