
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार सुबह 11 बजे अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन और विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा। इसके तहत आकाशवाणी समाचार वेबसाइट, न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।
जन संवाद का सशक्त माध्यम बना ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था और तब से यह हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। यह कार्यक्रम जनसंचार का एक प्रभावशाली मंच बन चुका है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री देश के नागरिकों से सीधे संवाद करते हैं। यह न केवल सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को साझा करता है, बल्कि आम नागरिकों की प्रेरणादायक कहानियों को भी सामने लाता है।
हिंदी प्रसारण के बाद आकाशवाणी इसे कई क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित करता है, जिससे भारत के विविध भाषाई समुदायों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित होती है। यह समावेशिता ‘मन की बात’ को एक राष्ट्रीय संवाद का स्वरूप प्रदान करती है।
सामाजिक विषयों पर केंद्रित रहा है कार्यक्रम
पिछले 125 एपिसोडों में ‘मन की बात’ ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण नवाचार और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया है। इस कार्यक्रम ने नागरिकों के नेतृत्व वाले आंदोलनों को प्रोत्साहित किया और देश के कोने-कोने से गुमनाम नायकों की कहानियों को उजागर किया।
125वें एपिसोड की झलक
पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने एक सिक्योरिटी गार्ड की सराहना की थी, जिन्होंने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के नामों को एकत्रित कर संरक्षित किया। यह पहल राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने वाली थी। इसके साथ ही उन्होंने खेलों के महत्व पर भी जोर दिया और कहा, “जो खेलता है, वो खिलता है।” उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के भाव को देश के विकास के लिए आवश्यक बताया।
खिलाड़ियों से प्रेरणादायक संवाद
प्रधानमंत्री ने खोले इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के प्रतिभागी मोहसिन अली और ओडिशा की रस्मिता साहू जैसे खिलाड़ियों से संक्षिप्त लेकिन प्रेरणादायक बातचीत की थी। उन्होंने इन खिलाड़ियों की लगन और उपलब्धियों की सराहना करते हुए युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
126वें एपिसोड से उम्मीदें
आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री किन विषयों को उठाएंगे, यह देखने योग्य होगा। संभव है कि वे आगामी त्योहारों, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, पर्यावरणीय जागरूकता या किसी नए सामाजिक अभियान की चर्चा करें। देशभर के नागरिक इस कार्यक्रम को उत्सुकता से सुनते हैं और इससे प्रेरणा लेते हैं।
‘मन की बात’ अब केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी का यह संवाद देश के नागरिकों को जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



