
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर को लगभग 11,000 करोड़ रुपये की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं। इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) शामिल हैं। इनका उद्देश्य दिल्ली में बढ़ती भीड़ को कम करना, कनेक्टिविटी में सुधार लाना और यात्रा के समय को घटाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ये परियोजनाएं ‘जीवन की सुगमता’ में सुधार लाने और एनसीआर में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।
द्वारका एक्सप्रेसवे से मिलेगी मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी
लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड राजधानी में यातायात की भीड़ को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यात्रा को भी काफी आसान बनाएगा।
यूईआर-II से सुगम होगा यातायात
दूसरी प्रमुख परियोजना अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) का अलीपुर से दिचांव कलां खंड है, जिसकी लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। इस रोड के शुरू होने से दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड के साथ-साथ मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम हो जाएगा। यह दिल्ली के अंदर और बाहर जाने वाले वाहनों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जिससे प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की सरकार की व्यापक योजना का हिस्सा हैं। इनका लक्ष्य न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देना है।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



