
गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी अमृतसर से शनिवार को की गई।
धमकी की गंभीरता को देखते हुए पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और कांग्रेस पार्टी ने भगवंत मान सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है मामला?
गुरुवार रात को उदयवीर रंधावा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद सांसद सुखजिंदर रंधावा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह धमकी जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से आई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे पर फायरिंग हुई, जो कि एक “पूर्व नियोजित हमला” था। रंधावा ने पोस्ट में लिखा:
“जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक साथी ने जब उससे मुलाकात की, उसके एक घंटे के अंदर ही उस पर गोलियां चला दी गईं।”
सरकार पर कांग्रेस का सीधा हमला
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। सुखजिंदर रंधावा ने अपनी पोस्ट में पंजाब सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा:
“मैं दिल्ली में संसद सत्र में हूं। मुझे कोई गैंगस्टर हिला नहीं सकता। लेकिन भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का गढ़ बना दिया है।”
विपक्ष का बयान: “पंजाब में कानून नहीं, गैंगस्टरों का राज”
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘X’ पर लिखा है…..
“जेल में बंद गैंगस्टर खुलेआम पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान सांसद को धमका रहे हैं। यह न सिर्फ कानून-व्यवस्था की विफलता है, बल्कि सरकार के चरम पतन की चेतावनी भी है।”
उन्होंने यह भी पूछा कि अगर निर्वाचित प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक किस भरोसे जिए? क्या यही बदलाव है जिसका ‘आप’ ने वादा किया था?
गिरफ्तारी के बावजूद बढ़ी सियासी गर्मी
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केवल गिरफ्तारी से बात खत्म नहीं होती, बल्कि इस पूरे नेटवर्क और जेलों के अंदर से हो रही आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच होनी चाहिए।
कौन है जग्गू भगवानपुरिया?
जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है, जो कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है। उसके गैंग से जुड़े लोग पूर्व में भी नेताओं और व्यापारियों को धमकाने के मामलों में शामिल रहे हैं।
भले ही पुलिस ने तेजी से गिरफ्तारी की है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पंजाब की कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है। कांग्रेस ने जहां इसे अराजकता का संकेत बताया है, वहीं आम आदमी पार्टी पर अब दबाव है कि वह ठोस कार्रवाई कर जनता को जवाब दे।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।