
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के “हाइड्रोजन बम” वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि वे जल्द ही “वोट चोरी” पर सबूतों का बड़ा खुलासा करेंगे। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके सारे दावे “फुस्स” हो जाते हैं।
राहुल गांधी का दावा
राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि देशभर में मतदाता सूची से व्यवस्थित रूप से नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस पूरे मामले में शामिल लोगों को बचा रहे हैं। राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र के राजुरा निर्वाचन क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के जरिए मतदाताओं के नाम डिलीट किए जा रहे हैं। उनका आरोप था कि पिछले 18 महीनों में कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग को 18 बार पत्र लिखकर तकनीकी जानकारी मांगी, लेकिन आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।
राहुल ने कहा, “हमारे पास इस बात के ठोस सबूत हैं कि पूरे देश में ‘वोट चोरी’ की जा रही है। हम जल्द ही इस पर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे और सच देश के सामने लाएंगे।”
शाहनवाज हुसैन का पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि वे ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, लेकिन उनका हर दावा ‘फुस्स’ हो जाता है। कभी उन्होंने कहा था कि ‘भूकंप’ आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वे ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर वे यह ‘बम’ कब फोड़ेंगे? सच्चाई यह है कि उनका कुछ होने वाला नहीं है।”
शाहनवाज ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपनी हार का ठीकरा खुद पर लेने के बजाय चुनाव आयोग पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे लगातार चुनाव आयोग को निशाना बनाते हैं और घुसपैठियों को बचाने का प्रयास करते हैं।”

वोटर लिस्ट से डिलीट होंगे फर्जी नाम
भाजपा नेता ने आगे कहा कि अब पूरे देश में एसआईआर (सिस्टमेटिक इंटीग्रिटी रिव्यू) लागू होगा। इसके तहत दो-दो आधार कार्ड रखने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इसके अलावा, घुसपैठियों के नाम भी वोटर लिस्ट से डिलीट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें किसी भी प्रकार की हेरफेर की गुंजाइश नहीं है।
बिहार चुनाव का जिक्र
शाहनवाज हुसैन ने इस मौके पर बिहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “बिहार का युवा विकास और सुशासन के साथ खड़ा है। युवाओं ने ठान लिया है कि राज्य में जो विकास की रफ्तार चल रही है, उसे रुकने नहीं देंगे। बिहार का युवा जंगलराज की वापसी नहीं चाहता।”
एक बार फिर से सियासत गरमाई
राहुल गांधी और भाजपा नेताओं के बीच इस बयानबाजी से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस “वोट चोरी” को बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है, जबकि भाजपा विपक्ष पर झूठ फैलाने और संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगा रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी का “हाइड्रोजन बम” वाला बयान चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जिससे विपक्ष मतदाता सूची में गड़बड़ी को बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के बीच माहौल बनाना चाहता है। वहीं भाजपा इस आरोप को निराधार बताते हुए इसे विपक्ष की हताशा करार दे रही है।
जहां राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए “हाइड्रोजन बम” जैसे बड़े खुलासे का ऐलान किया है, वहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे “फुस्स” करार दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि राहुल गांधी अपने दावे को साबित करने के लिए क्या सबूत पेश करते हैं और क्या यह विवाद आगे चलकर चुनावी मुद्दा बनता है या नहीं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



