
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र से लेकर सोशल मीडिया तक, केंद्र सरकार के ‘हर घर स्वदेशी’ कार्यक्रम को जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं। इसी क्रम में, उन्होंने खादी ग्रामोद्योग का दौरा किया और स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की अपील की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा।
कंगना रनौत ने खादी के महत्व पर बात करते हुए कहा, “मैंने खादी की साड़ी पहनी है। यह खुशी की बात है कि हमारे स्वदेशी और खादी के कपड़ों की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले हमें दूसरे देशों के परिधानों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है।
खादी पहनने की अपील और PM मोदी का जिक्र
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में खास जिक्र किया था कि 2 अक्टूबर को खादी जरूर खरीदें। बस उन्हीं की बातों का मान रखा है।”
उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि खादी पहनने से न केवल आपके लुक में बदलाव आएगा, बल्कि अगर ऐसा करने से हमारे गरीब परिवार पलते हैं, तो सबको खादी पहननी चाहिए। उन्होंने खादी को केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि देश के गरीब बुनकरों के जीवन से जोड़ने का प्रयास किया।
राहुल गांधी पर तीखा पलटवार
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही, कंगना रनौत ने राहुल गांधी के हालिया बयानों पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “सब जानते हैं कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने और देश की निंदा करने का काम कर रहे हैं।”
कंगना ने कहा कि यह किसी सरकार की आलोचना नहीं, बल्कि देश को बदनाम करने वाली बात है, जब राहुल गांधी यह कहते हैं कि “इस देश के लोग झगड़ालू और बेईमान हैं” और “वे लोग नहीं जानते कि उनके लिए क्या अच्छा है”। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि जब भारतीय वोट देते हैं तो “उनका दिमाग काम नहीं करता है” और “किसी और को आकर यहां लोकतंत्र को बचाना चाहिए।” कंगना ने इस पूरे बयान का सार बताते हुए कहा कि “उनका मतलब यह है कि इस देश के लोग नासमझ हैं।”
आरएसएस को दी शुभकामनाएं
राजनीतिक बयानों के बीच, कंगना रनौत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर बधाई दी। यह दर्शाता है कि कंगना रनौत अपनी राजनीतिक भूमिका में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों और संगठन की विचारधारा को मजबूती से प्रमोट कर रही हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



