
ओडिशा के बालासोर जिले में यौन उत्पीड़न से त्रस्त एक छात्रा द्वारा आत्मदाह करने और इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद इस संवेदनशील मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को ‘अमानवीय और शर्मनाक’ बताते हुए पीड़िता के पिता से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
‘इंसाफ की लड़ाई में जान गंवाने वाली बहादुर बेटी’
राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा कि बालासोर की बहादुर बेटी की आवाज में उन्होंने दर्द, सपना और संघर्ष सब कुछ महसूस किया। राहुल गांधी ने कहा, “जो हुआ वह केवल अमानवीय और शर्मनाक ही नहीं बल्कि पूरे समाज का जख्म है। कांग्रेस पार्टी और मैं हर कदम पर परिवार के साथ हैं। हम हर हाल में सुनिश्चित करेंगे कि परिवार को पूरा न्याय मिले।”
‘ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है’
इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य पोस्ट में इस घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा शासित तंत्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा कि ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ रही बेटी की मौत ‘सीधे-सीधे भाजपा के सिस्टम द्वारा की गई हत्या’ है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उसे न्याय देने के बजाय बार-बार धमकाया और अपमानित किया गया।
उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा, “हर बार की तरह भाजपा का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री जी, ओडिशा हो या मणिपुर — देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं और दम तोड़ रही हैं। और आप खामोश बैठे हैं। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।”
घटना के बाद कांग्रेस का सड़क से सदन तक संघर्ष
बालासोर की दर्दनाक घटना के विरोध में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतर आई है। ओपीसीसी अध्यक्ष भगत चरण दास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालासोर में कैंडल मार्च निकाला और मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी। वहीं 17 जुलाई को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाने की घोषणा भी की है, ताकि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
कांग्रेस ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल
कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि एक बेटी जो न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाती रही, उसे आखिरकार क्यों आत्मदाह जैसा कदम उठाना पड़ा? छात्रा ने 12 जुलाई को अपने कॉलेज के सामने खुद को आग लगा ली थी और तीन दिन बाद एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कांग्रेस का आरोप है कि अगर प्रशासन ने समय रहते उचित कार्रवाई की होती तो यह दुखद घटना रोकी जा सकती थी।
‘देश की बेटियों को सुरक्षा चाहिए’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश को उनकी चुप्पी नहीं बल्कि जवाब चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां किसी भी राज्य में असुरक्षित महसूस न करें, इसके लिए सख्त और संवेदनशील व्यवस्था जरूरी है।
पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद
राहुल गांधी के इस भरोसे के बाद पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर देश में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



