
दिल्ली में आयोजित 15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह में लोकसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सांसदों को सम्मानित किया गया। इन सम्मानित सांसदों में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन भी शामिल हैं। उन्हें उनके सक्रिय योगदान, विशेषकर निजी विधेयकों को पेश करने और प्रश्न पूछने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए रवि किशन ने कहा, “यह सम्मान फिल्म उद्योग और गोरखपुर की जनता को समर्पित है। एक कलाकार के रूप में ‘संसद रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करना उन लोगों के लिए उत्तर है, जो सोचते थे कि कलाकार संसद में निष्क्रिय होते हैं।” उन्होंने इस पुरस्कार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समर्पित किया।
अमित शाह से सीखी संसद की बारीकियां
रवि किशन ने कहा कि उन्हें संसद की बारीकियां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीखने को मिलीं। “मैंने अमित शाह जी से सीखा कि प्रश्न कैसे पूछे जाते हैं और प्राइवेट बिल कैसे लाए जाते हैं। आज गोरखपुर की आवाज को संसद में बुलंद करने के कारण मुझे यह सम्मान मिला है।”

पत्नी ने जताई खुशी, कहा – लोगों की सोच बदली
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “लोग उन्हें केवल एक मनोरंजनकर्ता के रूप में देखते थे, लेकिन सांसद के तौर पर उन्होंने जिस ईमानदारी से जनता की सेवा की, उसका फल उन्हें यह पुरस्कार मिला है।” उन्होंने इसे गोरखपुर की जनता की आवाज को संसद में पहुंचाने की सफलता बताया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई
समारोह में उपस्थित केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “संसद रत्न पुरस्कार उन सांसदों को दिया जाता है जो संसद में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं और समितियों में उल्लेखनीय योगदान करते हैं।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कृषि समिति को ‘संसद महा रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया है।
संसद की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी
रिजिजू ने कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाना सभी सांसदों की सामूहिक जिम्मेदारी है। “यह आवश्यक है कि हम समझदारी और तालमेल के साथ संसद को संचालित करें और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें।”
सांसदों को प्रेरित करता है यह सम्मान
‘संसद रत्न’ पुरस्कार उन सांसदों को प्रोत्साहित करता है, जो न केवल सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, बल्कि विधायी प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी भी निभाते हैं। रवि किशन का यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि अभिनय से राजनीति में आए लोग भी गंभीर और समर्पित जनप्रतिनिधि बन सकते हैं।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।