
महाराष्ट्र में बहुचर्चित समृद्धि महामार्ग एक बार फिर सुर्खियों में है। एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने बुधवार को इस परियोजना में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वे पहले ही सरकार को सौंप चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और रोहित पवार का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
परियोजनाओं की लागत में बड़ा अंतर
मीडिया से बातचीत में पवार ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) की तरफ से बनाए जा रहे शक्तिपीठ मार्ग का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जहां महाराष्ट्र सरकार छह लेन का रोड बना रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की योजना में आठ लेन का रोड बनाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि गडकरी की आठ लेन वाली परियोजना की कुल लागत 81 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि महाराष्ट्र सरकार की छह लेन की सड़क के लिए 101 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। रोहित पवार ने सवाल उठाया कि आखिर दो लेन कम होने के बावजूद 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि कहां जा रही है?
राजनीतिक हित साधने का आरोप
रोहित पवार ने सीधा आरोप लगाया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम अक्सर परियोजनाओं की आड़ में राजनीतिक फायदे के लिए धन का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि जब किसान सरकार से अपनी फसल का उचित मुआवजा मांगते हैं या लोग सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लिए सवाल पूछते हैं, तो सरकार के पास कोई ठोस जवाब नहीं होता। पवार ने कहा, “यह पैसा जनकल्याण के बजाय नेताओं की जेब में जा रहा है। इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
नितेश राणे पर भी साधा निशाना
वहीं रोहित पवार ने भाजपा नेता नितेश राणे के उस बयान पर भी तीखा पलटवार किया जिसमें राणे ने मदरसों में मराठी पढ़ाए जाने की बात कही थी। पवार ने कहा कि नितेश राणे बिना सोचे-समझे बयान देते हैं और उन्हें यह अंदाजा नहीं रहता कि उनके शब्दों का समाज पर क्या असर पड़ेगा। पवार ने कहा, “सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए धर्म और भाषा के नाम पर लोगों को बांटना बंद कीजिए। कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी मराठी-उर्दू, यह सस्ती राजनीति अब बंद होनी चाहिए।”
टेस्ला फैक्ट्री पर दिया सुझाव
रोहित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा हाल ही में टेस्ला के शोरूम के उद्घाटन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टेस्ला अमीरों की कार है और शोरूम में मुश्किल से 10-12 लोगों को ही रोजगार मिलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि शोरूम के बजाय अगर फैक्ट्री लगाई जाती तो हजारों लोगों को रोजगार मिलता। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि युवाओं को घर के पास काम मिल सके।
भारतीय अंतरिक्ष यात्री की सुरक्षित वापसी पर जताई खुशी
बातचीत के अंत में रोहित पवार ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सकुशल पृथ्वी वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है और इस घटना से यह साबित होता है कि भारत अब विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी तेज गति से प्रगति कर रहा है।
कांग्रेस ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग
एनसीपी (एसपी) के नेता के आरोपों के बाद विपक्ष ने सरकार से समृद्धि महामार्ग परियोजना में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब देखना होगा कि सरकार इस आरोप पर क्या कदम उठाती है और क्या सचमुच करोड़ों रुपये के इस भ्रष्टाचार का सच जनता के सामने आ पाएगा।

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



