
उपराष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस चुनाव को सत्तारूढ़ दल शुरू में “एकतरफा” मान रहा था, अब वही चुनाव उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है।
भाजपा पर लगाए आरोप
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को अब अपने सांसदों को छह-छह घंटे बुलाकर व्यक्तिगत बातचीत करनी पड़ रही है। उन्होंने तंज कसा, “भाजपा जिस लड़ाई को आसान समझ रही थी, अब उसे पसीना आ रहा है। कहीं न कहीं वे डरे हुए हैं और यही वजह है कि सांसदों से लंबी चर्चा करनी पड़ रही है।”
एनडीए सहयोगियों को लेकर भविष्यवाणी
सपा सांसद ने दावा किया कि एनडीए के कई सहयोगी दलों के सांसद ‘इंडिया ब्लॉक’ के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार की पृष्ठभूमि आरएसएस से जुड़ी है, जबकि एनडीए में ऐसे दल भी हैं जो धर्मनिरपेक्ष वोटों से जीतकर आए हैं। ऐसे में वे अपने मतदाताओं को जवाब देने की दुविधा में हैं।
सुदर्शन रेड्डी पर भरोसा
‘इंडिया ब्लॉक’ के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का जिक्र करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, “हमारा प्रत्याशी कानून का जानकार है, न्यायाधीश रहे हैं और पूरी जिंदगी न्याय देने का काम किया है। जब वे उपराष्ट्रपति पद पर बैठेंगे तो सदन और देश में अराजकता की स्थिति खत्म करने में मदद करेंगे।”
विदेश नीति और बाढ़ पर पीएम मोदी पर हमला
सपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “अफसोस की बात है कि पंजाब में बाढ़ से लाखों किसान प्रभावित हुए, हेक्टेयरों में फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन पीएम मोदी ने 12 दिन बाद भी पंजाब का नाम नहीं लिया। वे केवल चीन और अमेरिका में व्यस्त रहे। अमेरिका मुस्कुराया तो हमारे प्रधानमंत्री का चेहरा खिल गया। सवाल यह है कि हम कब से अमेरिका को भगवान मानने लगे हैं?”
राहुल गांधी के दौरे पर प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के मलेशिया दौरे पर विपक्ष के सवालों पर वीरेंद्र सिंह ने कहा, “यह उनका निजी मामला है। हम उनके निजी सहायक या जनसंपर्क अधिकारी नहीं हैं कि उनकी हर यात्रा की जानकारी दें। जहां तक ‘इंडिया ब्लॉक’ की बात है, तो राहुल गांधी की अनुपस्थिति में भी कई नेता हैं जो गठबंधन को संभाल सकते हैं।”

गांव से लेकर देश की राजनीतिक खबरों को हम अलग तरीके से पेश करते हैं। इसमें छोटी बड़ी जानकारी के साथ साथ नेतागिरि के कई स्तर कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीतिक खबरें पेश करने की एक अलग तरह की कोशिश है।



