समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य नरेश उत्तम 10 अगस्त को वाराणसी आ रहे हैं। वह इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में आयोजित होने वाले महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की सूचना देते हुए समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया है कि काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष विमलेश यादव द्वारा छात्रसंघ महोत्सव का आयोजन विश्वविद्यालय के परिसर में किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष आएंगे।
वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ छात्रसंघ के नेताओं को भी संबोधित करेंगे।