
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार की सियासत में बड़ा बयान देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में तेजस्वी यादव की हालत राहुल गांधी जैसी हो जाएगी, जिन्हें 2019 में अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ना पड़ा था।
प्रशांत किशोर ने कहा-
“तेजस्वी यादव को इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ना पड़ेगा। उनका हाल भी राहुल गांधी जैसा ही होगा। चुनाव की शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।”
राघोपुर से लड़ने पर स्थिति स्पष्ट
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वे राघोपुर जा रहे हैं और वहां के लोगों से चर्चा के बाद तय होगा कि जन सुराज का उम्मीदवार कौन होगा। जब उनसे खुद के राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि लोग जो तय करेंगे, वही होगा। जन सुराज में टिकट पैसे लेकर नहीं दिए जाते, इसलिए हंगामे की कोई बात ही नहीं।

टिकट वितरण पर दी सफाई
प्रशांत किशोर ने जन सुराज में टिकट बंटवारे को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि टिकट उन्हीं कार्यकर्ताओं को दिया गया है, जिन्होंने मिलकर आंदोलन खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है, लेकिन पार्टी को खड़ा करने में हजारों लोग लगे हैं। सभी को टिकट नहीं मिल सकता, असहमति स्वाभाविक है, लेकिन सभी को परिवार मानकर बातचीत की जाएगी।
एनडीए नेताओं को दी चुनौती
प्रशांत किशोर ने भाजपा और जदयू के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी बताएं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, ताकि जन सुराज उन्हें टक्कर देकर हिसाब कर सके।
पवन सिंह को बताया मित्र
भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह उनके मित्र हैं। उन्होंने कहा कि पवन सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह निर्णय उनका और भाजपा का होगा। जन सुराज इसमें दखल नहीं देगा।

बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर का यह बयान आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला है। तेजस्वी यादव पर सीधा हमला और एनडीए नेताओं को खुली चुनौती देकर उन्होंने साफ कर दिया है कि जन सुराज हर सीट पर दमदार मुकाबले की तैयारी में है।

राजनीति में विरोधी खेमे को खोदने और चिढ़ाने वाली खबरों को अलग महत्व होता है। इसके लिए नारद बाबा अपना कालम लिखेंगे, जिसमें दी जाने वाली जानकारी आपको हंसने हंसाने के साथ साथ थोड़ा सा अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करेगी। 2 दशक से पत्रकारिता में हाथ आजमाने के बाद अब नए तेवर और कलेवर में आ रहे हैं हम भी…..